क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

देवा पारधी की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में अस्थियां लेकर पारधी समाज ने दिया धरना

गुना के देवा पारधी की मौत का मामला

गुना से आई पारधी समाज की महिलाओं ने ग्वालियर आईजी दफ्तर का घेराव किया

पारधी समाज ने पुलिस पर देवा की हत्या करने का आरोप लगाया

मृतक देवा पारधी की अस्थियां लेकर पहुंची महिलाएं

महिलाओं ने कहा-
जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे

ग्वालियर आईजी ने मानवीय पहलुओं के आधार पर मदद का भरोसा दिया

गुना धरनावदा थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई थी देवा की मौत

पुलिस ने डकैती के मामले में देवा को किया था गिरफ्तार

गुना में पुलिस कस्टडी में हुई आदिवासी युवक देवा पारदी की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में गुना से पूरा परिवार और आदिवासी समाज के लोग ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर इकट्ठे हुए यहां से पैदल मार्च निकालते हुए मृतक देव आदिवासी की अस्थियां हाथ मे लेकर ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना के दफ्तर पहुंचे, यहां उन्होंने आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मृतक के परिजनों का दो टूक शब्दों में कहना है कि वह जब तक देवा आदिवासी की अस्थियां विसर्जित नहीं करेंगे जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। उनका कहना है कि अब तक दोषी पुलिसकर्मियों को ना ही सस्पेंड किया गया है और ना उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई है इसीलिए मजबूरन ग्वालियर में देवा की अस्थियों के साथ आईजी ग्वालियर रेंज से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रही हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि देवा हल्दी लगा हुआ दूल्हा बना घर में बैठा हुआ था, अचानक पुलिस की गाड़ियां आई और देवा और उसके चाचा को उठाकर ले गई, उसके बाद देव की डेड बॉडी ही उन्हें मिली इसलिए ठान लिया है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी सलाखों के पीछे नहीं हो जाते तब तक वह अस्थियां विसर्जित नहीं करेंगे।

इस मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने मृतक के परिजनों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि इस मामले में जुडिशरी जांच चल रही है, मृतक का पोस्टमार्टम भी तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर दोषियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker