आरोपी~ हेमंत कुमार जैन उप यंत्री (सिविल) कार्यालय _कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू,सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा
आवेदक – साजिद अली मीर पिता सब्दर अली मीर उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 48 शंकर नगर वार्ड जिला छिंदवाड़ा
ट्रैप राशि====30,000 रुपए
घटनास्थल_कार्यालय _कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू,सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा
शासकीय ठेकेदार के द्वारा आईटीआई पांढुर्ना में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप एवं बाउंड्री वाल का कार्य किया गया जिसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पी आई यू है, आवेदक के निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने एवं बिल जमा करने के एवज में उप यंत्री पीआईयू श्री हेमंत जैन के द्वारा ₹55,000 रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई, आज उप यंत्री पीआईयू श्री हेमंत जैन को_कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू,सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा में ₹30,000 की रिश्वत राशि की प्रथम किश्त लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा । आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!