25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

साजिद और शाहरुख धार जिले के बदनावर में नकली नोट चलाते हुए गिरफ्तार 

धार जिले के बदनावर में नकली नोट चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि गत बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में ग्राम खेड़ा के निवासी जितेंद्र गिरवाल ने₹6000 में बकरियां बेच दी थी ।तथा ...

Photo of author

आदित्य

साजिद और शाहरुख धार जिले के बदनावर में नकली नोट चलाते हुए गिरफ्तार 

धार जिले के बदनावर में नकली नोट चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि गत बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में ग्राम खेड़ा के निवासी जितेंद्र गिरवाल ने₹6000 में बकरियां बेच दी थी ।तथा उसके बदले में खरीददार ने उसे  200 के नोट दिए  थे नोट नकली होने पर उसने पुलिस थाने बदनावर में शिकायत की थी ।

एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने जितेंद्र से बकरी खरीद कर उसे नोट दिए थे और मोटरसाइकिल का नंबर एमपी 13 डीटी 6192 से बकरियों को लेकर बडनगर जिला उज्जैन की ओर गए थे दोनों की पहचान साजिद पिता शहिद शाह शाहरुख पिता शहीद शाह दोनों निवासी बड़नगर के रूप में हुई है पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपियों ने यह नोट दिल्ली के किसी व्यक्ति से लेना बताएं पुलिस की एक टीम आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हुई है.

साजिद और शाहरुख धार जिले के बदनावर में नकली नोट चलाते हुए गिरफ्तार

 वही आपको बता दें कि दिल्ली निवासी अभिषेक नाम के व्यक्ति से इन लोगों ने यह नोट लिए थे ।पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल व बकरियों के साथ पकड़ा है तलाशी में दोनों के पास से ₹200 के 10 नोट निकले हैं यह नॉट कानवन निवासी नरेंद्र राठौड़ से₹2000 में बाजार में चलाने के लिए इन लोगों ने खरीदे थे ।

इस पर टीम ने नरेंद्र राठौड़ को भी पकड़ा उसने कबूल किया कि उसने इन दोनों को 200 के ₹10000  के नोट ₹2000 में बेचे थे उसके पास रखे 30 अन्य ₹200 के नकली नोट भी पुलिस ने बरामद की है।नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि दिल्ली निवासी किसी अभिषेक नाम के व्यक्ति से उसने यह नोट लिए हैं जिस पर पुलिस ने नरेंद्र राठौड़ का रिमांड लेकर पुलिस उसे दिल्ली लेकर रवाना हुई है

error: NWSERVICES Content is protected !!