25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

रेलवे ट्रैक में मिला युवती का शव परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका 

रेलवे ट्रैक में युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई है.पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, जहाँ  झांसी रोड थाने के ठीक पीछे रेलवे ट्रैक पर युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खास बात यह ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

रेलवे ट्रैक में मिला युवती का शव परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका 

रेलवे ट्रैक में युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई है.पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, जहाँ  झांसी रोड थाने के ठीक पीछे रेलवे ट्रैक पर युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खास बात यह है की लाश ट्रैक के बीचो-बीच मिली है। परिवार के लोगों का आरोप है की युवती के साथ दुष्कर्म किया है और उसके बाद उसकी हत्या की गई है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को एक आवेदन भी दिया है और निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपनी निगरानी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

मौके से मिला है मोबाइल फ़ोन 

दरअसल शनिवार शाम ग्वालियर के झांसी रोड थाने के पीछे हनुमान टेकरी मंदिर के नीचे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर एक युवती के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया। शव के पास ही मृतका का मोबाइल फोन भी मिला है। 

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

मृतिका की पहचान यशोदा वंशकार के रूप में हुई है जो कि ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़िया की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि मृतक का यशोदा वंशकार मोबाइल फोन पर हेडफोन लगाकर कुछ सुनती हुई जा रही थी। जिससे उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला और संभवता ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई। लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि यदि ट्रेन से यशोदा टकराती तो उसका शव कहीं दूर जाकर गिरता या ट्रेन से कटती लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। सिर्फ सिर और मुंह में चोट के निशान हैं। 

जांच में जुटी पुलिस 

इसी आधार पर  परिवार के लोगों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। युवती यशोदा वंशकार अपने पिता से मिलने उनके कार्य स्थल गई थी वहां से वह अपने कैंसर पहाड़िया मांढरे वाली माता के पास घर जाने की कहकर चली गई थी। लेकिन यशोदा रेलवे ट्रैक पर कैसे और क्यों पहुंच गई इसे लेकर परिवार के लोग भी कुछ नहीं समझ पा रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। फिलहाल घर वालों के आरोप और आवेदन के बाद पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराया है। ताकि दुष्कर्म या हत्या अथवा हादसे के बारे में कोई जानकारी मिल सके। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!