CM के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस नष्ट किया गया 2 लाख का महुआ लाहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सख्त तेवरों के बाद पवित्र तीर्थस्थलों में वैध अवैध शराब मांस मदिरा प्रतिबंध के निर्णय के पश्चात ओंकारेश्वर पुलिस ने घने जंगलों में ओंकारेश्वर बांध के जल भराव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने कि सामग्री मांधाता पुलिस द्वारा नष्ट कि गयी :- लेकिन अब शराब बनाने वाले माफिया पुलिस की पकड़ में नहीं आया सभी लोग फरार हो गए

वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में अवैध शराब व मांस मदिरा बिकी को लेकर सख्ती दिखाने के कारण पुलिस अधीक्षक मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण राजेश रघुवंशी एवं अनुभागीय अधिकारी नर्मदा नगर रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनोक सिंधिया के द्वारा टीम गठित कि गई उपनिरीक्षक रामदास यादव, सहायक उपनिरीक्षक मनोज खोडे, सहायक उपनिरीक्षक तुलसीराम यादव, प्र.आर.382 राकेश अवासे, महिला प्र.आर.469 सरिता जाट. आर.619 संतोष चौहान.07 जितेन्द करोले, 852 अमित कुशवाह शामिल होकर बैंक वाटर के किनारे स्थित घने जंगलो में बोट की मदद से करीबन 10 अवैध कच्ची शराब बनाने के स्थान को चिन्हित कर करीबन 200 छोटे-बड़े प्लास्टिक व लोहे के ड्रम में महुआ लहान करीबन 12700 लीटर किमती करीबन 2 लाख रुपये की नष्ट कि गयी।

Exit mobile version