Shorts Videos WebStories search

MP Crime News : 5 वर्षीय मासूम के साथ यौन उत्पीडन के मामले के बाद 5 दिनों के लिए स्कूल सील 

खबरीलाल Desk

MP Crime News : 5 वर्षीय मासूम के साथ यौन उत्पीडन के मामले के बाद 5 दिनों के लिए स्कूल सील 
whatsapp

MP Crime News : रतलाम शहर के 80 फीट रोड स्थित सांईश्री  स्कूल में 5 वर्षीय मासूम के साथ यौन उत्पीडन का मामला सामने आने बाद सोमवार को स्कूल खुलते ही परिजन का आक्रोश भड़क गया है। आक्रोशित परिजन ने स्कूल संचालक (डायरेक्टर) प्रिंसिपल ने आक्रोशित जनता से हांथ जोड़कर माफी मांगी साथ ही जनता ने जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर स्थति बिगड़ता देख डायरेक्टर देसाई और प्रिंसिपल विंचुरकर सहित स्टॉफ को पुलिस ने समझाया । एहतियात बतौर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया । जिला प्रशासन परिजन के आक्रोश को भांपते हुए मौके पर अपर कलेक्टर डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव और एएसपी राकेश खाखा को भी पहुंचना पड़ा।

अधिकारियों ने मौके पर आक्रोश भांपते हुए साईंश्री स्कूल 5 दिनों के लिए सील कर दिया है। परिजनों को सांईश्री स्कूल प्रबंधन के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। बता दें कि रतलाम के 80 फीट सड़क स्थित साईंश्री स्कूल में यूकेजी में पढ़ाई करने वाली 5 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीडन का मुकदमा बाल अपचारी (नाबालिग) के खिलाफ औद्योगिक थाने में दर्ज हुआ है।

स्कूल चौकीदार के नाबालिग बेटे ने दिया घटना को अंजाम 

Khabarilal

5 वर्षीय मासूम की मां ने पुलिस को बताया था कि उनकी बच्ची मासूम बच्ची को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने का काम उसकी मौसी करती है। पिछले तीन दिन से उनकी बच्ची को बुखार आ रहा था और बाथरूम भी कम हो रही थी। 27 सितंबर 2024 की दरमियानी रात 5 वर्षीय बच्ची बाथरूम करने के लिए उठी तो उसने अपनी मौसी को बताया कि उसे जलन हो रही है। इसके बाद मौसी ने उसकी मम्मी को उठाया और मासूम का पायजामा उतारा। इस दौरान बच्ची की बाथरूम की जगह सामान्य नहीं पाई गई थी। बच्ची ने मां और मौसी को बताया कि एक लडक़ा उसके साथ गंदी हरकत करता है। इस दौरान मौसी को कुछ याद आया और उसने अपनी बहन को बताया कि 24 सितंबर 2024 को जब वह भतीजी को स्कूल से लेकर घर आ रही थी, तब उसके टी-शर्ट के बटन खुले हुए थे और उसका पूरा शरीर लाल होने के अलावा तेज बुखार से तप रहा था। मासूम के परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन से शिकायत के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर लिखित शिकायत की थी।  जांच के दौरान पुलिस को सांईश्री स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने मिली थी। पुलिस ने बाल अपचारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 65(2), 75, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6,7 और 8 में मुकदमा दर्ज किया था। बाल अपचारी को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा था। 

बेशर्मी की हद तो तब हुई जब स्कूल वापस खुला और गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया

एफआईआर के बाद परिजनों में साईंश्री स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही थी। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने घटना की निन्दा किए बगैर रोजमर्रा की तरह सोमवार को स्कूल खोल दिया। नाराज परिजन जब प्रबंधन से घटना सहित अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर चर्चा करने पहुंचे, तब प्रबंधन का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना देखने को मिला। इसके बाद परिजनों की भीड़ जमा होने लगी और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजी जताते हुए 80 फीट सड़क पर बैठ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर रतलाम शहर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी अभिनव बारंगे, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवीन्द्र दंडोतिया, औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस का बल मौके पर पहुंचकर मौके पर तैनात बना हुआ है। परिजन के आक्रोश के बाद उच्चाधिकारी भी घटना पर पल पल की जानकारी लेने में जुटे हुए है।

रतलाम
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!