सारंगपुर जनपद पंचायत के ग्राम पढ़ाना में 1000 परिवार संदिग्ध समग्र आईडी की जाँच की गई जिसमें 500 परिवार की समग्र आईडी निकली फर्जी वही एक समग्र आईडी में पति हिंदू तो पत्नी मुस्लिम पाई गई जिसकी जाँच की गई तो फर्जी पाई गई जाँच के बाद आईडी को किया डिलीट
आधार समग्र ई केवाईसी के दौरान जनपद सीईओ को मिली थी जानकारी 20 कर्मचारियों की टीम बनाकर जांच के लिए भेजी थी जाँच टीम की पड़ताल के बाद पढ़ाना पंचायत की 10 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7310 लोगों की जनसंख्या दर्ज है लेकिन समग्र पोर्टल पर 10910 लोग की समग्र आईडी बनी हुई है।सभी योजनाओं के लिए समग्र आधार ई केवाईसी करना अनिवार्य है इस दौरान करीब 3780 लोगों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई गई
जांच के उपरांत पाया की एक ही दिन में करीब 500 परिवार,फर्जी संदिग्ध पाए गए वही 300 परिवार ऐसे भी हैं जो शासन की योजना में राशन भी ले रहे हैं,जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे परिवार की पड़ताल की जा रही है जो पूर्णता फर्जी है उनकी समग्र आईडी डिलीट करने के साथ ही जनपद पंचायत के हर ग्राम पंचायत में अब सघन जांच कराई जाएगी