Shorts Videos WebStories search

मैहर में महाकौशल एक्सप्रेस के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या Live Vedio आया सामने 

Sub Editor

whatsapp

हाइलाइट्स  

  • मैहर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या
  • रीवा से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने की आत्महत्या
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरस
  • कल यानी बुधवार की रात की है घटना का वीडियो
  • युवक की नहीं हो सकी है पहचान
  • मैहर रेलवे जीआरपी मार्ग कायम कर कर रही जांच
  • युवक का शव मैहर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया
  • मैहर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के मैहर के रेलवे स्टेशन में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक प्लेटफार्म में खड़े हुए यात्रियों को रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया.स्टेशन पर यात्री ट्रेन लगने ही वाली थी कि उससे पहले वह अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक में खड़ा हो गया.अगर कोई उसे बचाने की जरूरत भी करता तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ जाता.कुछ ही पलों में आकर ट्रैक पर खड़े हुए अज्ञात व्यक्ति को  यात्री ट्रेन ने उसे कुचल दिया. पूरा वाकया किसी यात्री के द्वारा अपने मोबाइल में वीडियो फॉर्मेट में कैद कर लिया गया.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार  बुधवार की रात मैहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉम नंबर एक में जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन  में आई वैसे ही एक युवक सामने आकर खड़ा हो गया.प्रत्यक्ष सदस्यों की माने तो ट्रेन की आने से पहले ही युवक रेलवे ट्रैक में आसपास टहल रहा था.हालांकि उसकी गतिविधि से ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अचानक ट्रैक के सामने खड़ा हो जाएगा और अचानक उसकी मौत हो जाएगी.लेकिन जैसे ही ट्रेन नजदीक आई वैसे ही उसने यह कारनामा सैकड़ो  यात्रियों के सामने कर लिया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है मैहर पुलिस ने मर्ग की कायमी कर ली है वहीं युवक का शव मैहर की सिविल अस्पताल में रखा गया है

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

मैहर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।