Umaria Crime : 88 शीशी कॉरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट नशीली गोलियों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 88 शीशी कॉरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां घटना में प्रयुक्त 01 कार, 01 मोटरसायकल, 3 मोबाइल जप्त

Umaria Crime : पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 11.10.2024 को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 88 शीशी कॉरेक्स, 870 नग नाइट्बेट की नशीली गोलियां घटना में प्रयुक्त 01 कार, 01 मोटरसायकल, 03 मोबाइल जप्त किया गया।

कार्यवाही का विवरण:- दिनांक 11.10.2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान चौकी सिविल थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेरवाखुर्द एवं मझगवां के बीच नदी के पास कुछ लोग कार से है जिनके पास प्रतिबंधित नशीली दवाएं है जिन्हें बेचने के लिये किसी का इंतजार कर रहे है प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर की गई। NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पर मुखबिर के बताये अनुसार कार को देखा पेराबंदी कर 03 आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा क्रमशः 01 नवीन सोनी उम्र 28 साल निवासी सोनी मोहल्ला मानपुर 02. मनीष कुमार पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी ग्राम खेरवाखुर्द 03. प्रफुल्ल चतुर्वेदी उम्र 26 साल निवासी नामदेव मोहल्ला मानपुर का होना बताये, उसके पश्चात नियमानुसार तलाशी ली गई जिस पर आरोपियों की कार की डिग्गी से प्लास्टिक की बोरी में से कुल 88 शीशी कॉरक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां मिली। आरोपीगणों के कब्जे से 88 शीशी कॉरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 508/24 धारा 8.21.22 NDPS एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत प्रकरण कायम कर विवचेना में लिया गया। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है किसी अन्य की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी:-

01. नवीन सोनी उम्र 28 साल निवासी सोनी मोहल्ला मानपुर

02. मनीष कुमार पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी ग्राम खेरबाखुर्द

03. प्रफुल्ल बतुर्वेदी उम्र 26 साल निवासी नामदेव मोहल्ला मानपुर

(उक्त तीनो आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व में अपराधिक रिकार्ड है)

जप्त मसरूका:- 88 शीशी करिक्स, 870 नग नाइट्बेट की नशीली गोलियां घटना में प्रयुक्त 01 कार, 01 मोटरसायकल,03 मोबाइल

सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में की थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी सिविल लाइन ऊनि बृजकिशोर गर्ग सहित अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनी रही।

Exit mobile version