ऑनर किलिंग उमरिया : 2 युवकों ने बहन के दूसरे पति को उतार दिया मौत के घाट

जिला मुख्यालय उमरिया में जेल बिल्डिंग के पीछे हुए विवाद में दो सगे भाई राजू कचेर और कान्हा कचेर ने एक साथ मिलकर 16 अक्टूबर की शाम को मृतक रिकी सिंह गौड़ के साथ जमकर मारपीट की और धारदार हथियार से वार करके घायल कर दिया। उक्त घटना के बाद में घायल को प्राथमिक इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल रिक्की सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज मिलने से पहले ही रिक्की सिंह गोड़ की मौत हो गई थी।

उक्त मामले में कोतवाली पुलिस एक्टिव मॉड पर आई और आज दिनांक को दोनों आरोपियों को शहडोल जिले के बुढार से गिरफ्तार करके जिला न्यायालय उमरिया में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल उमरिया भेज दिया गया है।

ऑनर किलिंग का मामला आया सामने

घटना के पीछे की असल सच्चाई सामने यह आई है कि हत्या के दोनों आरोपियों की बहन की शादी चित्रकूट में हुई थी। बहन चार बच्चों की मां भी थी। शादी के बाद बहन का संबंध रिक्की सिंह गोड़ से हो गया। और एक बच्चे को अपने पति के पास छोड़कर तीन बच्चों को लेकर के वह रिक्की सिंह के साथ उमरिया में जिला जेल के पीछे झोपड़ी नुमा मकान बनाकर रहने लगी थी।

बहन का इस तरह से अपने पति को छोड़ना और समाज के बाहर जाकर के दूसरा विवाह करना भाइयों को रास नहीं आया। अंतत दोनों भाइयों ने समस्या की जड़ मृतक रिक्की को माना और उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया। यही कारण है कि 16 अक्टूबर की शाम जब दोनों भाइयों ने धारदार हथियार से रिकी पर हमला किया तो उनकी नियत उसे मारने की थी। अंततः हुआ भी यही रिक्की ने इलाज मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया।

बहन और उसके 3 बच्चे अनाथ

अपने प्रेमी रिकी के दम पर जिस महिला ने अपने एक बच्चे को छोड़कर के तीन बच्चों को लेकर के रिक्की के पास आ गई थी। अब उसके सामने आगे का जीवन जीने के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि वह अपने पहले पति को छोड़कर के जिसके सहारे जीवन जीने के लिए आई थी उसे ही उसके दोनों भाइयों ने मौत की घाट उतार दिया है।

Exit mobile version