Shorts Videos WebStories search

आदतन अपराधी ने बुकिंग के बहाने बुलवाई अर्टिगा कार ड्राईवर के गले में लगाया पेचकस पुलिस ने फेरा मंसूबे में पानी 

Editor

आदतन अपराधी ने बुकिंग के बहाने बुलवाई अर्टिगा कार ड्राईवर के गले में लगाया पेचकस पुलिस ने फेरा मंसूबे में पानी 
whatsapp
  • उमरिया पुलिस ने किया लूट के प्रकरण का 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश
  • प्रकरण में लूटी गई कार एवं मसरूका बरामद, 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक को लिया गया हिरासत में
  • प्रकरण में आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू है आदतन अपराधी हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई प्रकरण में रहा है शामिल, वर्तमान में जमानत पर है रिहा

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चौकी सिविल लाईन एवं थाना चंदिया की संयुक्त टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर लूट के प्रकरण को सुलझा कर आरोपियों को हिरासत में लेकर लूटा गया मसरूका बरामद किया गया ।

घटना का विवरणः- दिनांक 01.02.2025 की सुबह करीब 10.03 बजे फरियादी दुर्गेश यादव पिता कालिका यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम भरौला थाना जो कि सोनेलाल यादव निवासी कोयलारी की अर्टिगा कार चलाता है के पास कॉल आया और बोला कि एक बुकिंग है गाड़ी लेकर कटनी जाना है तब फरियादी गाड़ी लेकर कॉलर के बताये अनुसार भरौला के सिद्ध बाबा के पास पहुंच गया । जहां पर 02 लोग पहले से खड़े थे उनमे से आकर गाड़ी मे बैठकर अपने पास रखे पेचकस को निकालकर फरियादी के गले के पास लगाकर बोला कि कोई आवाज मत करना और गाड़ी मेरे साथ बाले दूसरे लड़के को चलाने दे नही तो तुम्हे जान से मार दूंगा । फरियादी ने डरकर उसके साथी को गाडी चलाने के लिये दे दी । उसके बाद दोनो आरोपी फरियादी को जोगिन के जंगल में लेकर मारपीट किये और उसके पास रखे वीवो कंपनी को मोबाइल एवं पर्स छीन लिये और उसकी अर्टिगा गाड़ी जिसका नंबर MP54CA5220 लेकर भाग गये ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 48/25 धारा 309(6),127(2),61(2),3(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया.

Khabarilal

पुलिस कार्यवाही का विवरणः- घटना की जानकारी लगने पर आरोपी को पतारसी एवं गिरफ्तारी व मसरूका की बरामदगी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल चौकी सिविल लाईन एवं थाना चंदिया की पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की गई । पुलिस टीम द्वारा कार का पता लगाने के लिये सभी रास्ते पर खोजबीन की गई, रास्ते में मिले सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया । पुलिस टीम द्वारा किये गये साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी सहायता से मामले में पुलिस अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि उसने शिवम यादव के कहने पर गाडी बुकिंग पर बुलाई गई और शिवम यादव मे फरियादी के गले पर पेचकस रखा गया और प्लानिंग के अनुसार गाड़ी लूटकर ले गये गाड़ी लूटने का उद्देश्य उसके माध्यम से डीजल चोरी में उपयोग करना था । मामले में मुख्य आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू यादव उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । मुख्य आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू आदतन बदमाश है जिसके विरूद्ध हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है ।

गिरफ्तार आरोपीः-

  1. शिवम उर्फ शिब्बू यादव पिता रामरतन यादव उम्र 24 साल निवासी लोढ़ा जिला उमरिया ।
  2. अपचारी बालक उम्र 16 साल ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा,  चौकी सिविल लाईन प्रभारी उनि बृजकिशोर गर्ग, उनि शिवंदन पुसाम थाना चंदिया, सउनि वीरन्द्र सिंह, प्र.आर. रौशन, प्र.आर. शिशिर, प्र.आर. राजेन्द्र, आर. सैय्यद मैराज, आर. नरबद, आर. नीलेश, आर. आकाश चौकी सिविल लाईन, सउनि धर्मेन्द्र , प्र.आर दलबीर, प्र.आर. रवि, आर. दिलीप, आर. गनेन्द्र, आर. सौरभ, आर. सूर्यप्रताप एवं सायबर सेल से संदीप सिंह का योगदान रहा ।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!