Gwalior Crime/विकास गुप्ता : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.आए दिन हो रहे गंभीर अपराधों के कारण पूरेजिले के नागरिक अब काफी चिंतित हो रहे हैं.ताजा मामला ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बंसीपुर का है.जहां अपने कार्यालय के बाहर बैठी हुई युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर के मौके से फरार हो गए हैं.
घटना में उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.मृतक की पहचान दिनेश श्रीवास के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार दिनेश श्रीवास ब्याज पर पैसे चलाने का काम करता था.पुलिस अब सभी अंकल से घटना की जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है कि आसपास की सभी सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.
ग्वालियर में एक साहूकार की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक ब्याज पर पैसा चलाने का काम करता था तीन से चार गोलियां मारने के बाद अज्ञात बदमाश वहां से फरार हो गए घटना मुरार थाना क्षेत्र के बंसीपुर में मृतक के ऑफिस के बाहर घटित हुई है पुलिस को आशंका है कि ब्याज के पैसे के लेनदेन के चलते युवक की हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल भिंड के गाेरमी निवासी दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आया था। वहां ग्वालियर मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा में किराए पर रहने लगा था। यहां उसने ब्याज का धंधा शुरू किया था। वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था। उसका धंधा इतना चल गया कि अभी कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान बना लिया था। लेकिन वह बंशीपुरा में किराए के ऑफिस से अपने ब्याज का धंधा चला रहा था। रविवार को उसका पूरा परिवार शादी समारोह में गया था। लेकिन दिनेश ने कहा था कि वह रात 10 बजे के बाद शादी में आ जाएगा। दिनेश ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी दो से तीन युवक बाइक से आए और उसे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया। जैसे ही दिनेश बाहर आया तो युवकों ने विवाद किया और उसके बाद उसे गोली मार दी। एक गोली सिर में लगने के बाद वह सड़क पर ही गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर दो से तीन गोलियां और चला दीं और हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास रहने वालों से पूछताछ करने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी पुलिस को कुछ नहीं बताया। पुलिस का मानना है कि ब्याज के धंधे से जुड़ा कोई विवाद है। जिसमें हत्या की गई है। वही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगलना शुरू कर दिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।