Gwalior Crime :  जेल में बंद हत्या के आरोपी ने रची ऐसी साजिस गुत्थी सुलझाने में पुलिस के छूट गए पसीने  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Gwalior Crime :  जेल में बंद हत्या के आरोपी ने रची ऐसी साजिस गुत्थी सुलझाने में पुलिस के छूट गए पसीने 

Gwalior Crime / विकास गुप्ता : ग्वालियर देहात में दो माह पहले हुए मर्डर के फरियादी को फंसाने के लिए जेल में बंद आरोपी ने साजिश रची डाली। फरियादी पर अपनी रिश्तेदार महिला की मदद से रेप का आरोप लगा ...

Photo of author

Vikas Gupta

Vikas Gupta

Updated on:

Gwalior Crime : जेल में बंद हत्या के आरोपी ने रची ऐसी साजिस गुत्थी सुलझाने में पुलिस के छूट गए पसीने

Gwalior Crime / विकास गुप्ता : ग्वालियर देहात में दो माह पहले हुए मर्डर के फरियादी को फंसाने के लिए जेल में बंद आरोपी ने साजिश रची डाली। फरियादी पर अपनी रिश्तेदार महिला की मदद से रेप का आरोप लगा दिया। घटना घाटीगांव के घेघोली स्थित जंगल की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मामला संदिग्ध दिखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसर जांच में जुटे और सात घंटे की जांच पड़ताल में मामला फर्जी निकला। मामले की पोल खोलते ही महिला ने शिकायत करने से इनकार कर दिया। लेकिन पुलिस अब महिला के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

टैक्सी चालक  पर महिला ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप 

दरअसल ग्वालियर देहात घाटीगांव थाने पर एक महिला पहुंची और टैक्सी चालक पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। मामले का पता चलते ही पुलिस को महिला की कुछ बातें गले नहीं उतरीं तो मामले की जांच के लिए एक टीम को लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की तो कहानी में काफी झोल निकला। पुलिस को पता चला कि महिला ने घटना की दोपहर साढ़े तीन बजे सूचना देने से पहले दोपहर में साढ़े बारह बजे पुलिस की 100 डायल कॉल किया था। इसका पता चतले ही पुलिस के कान खड़े हुए और एक बार फिर से घटना स्थल मौका मुआयना किया तो मामला साफ हो गया कि यहां पर इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई। 

Gwalior Crime :  जेल में बंद हत्या के आरोपी ने रची ऐसी साजिस गुत्थी सुलझाने में पुलिस के छूट गए पसीने 

पुराने मामले में राजीनामा के लिए रची साजिस 

पुलिस जांच में पता चला कि दो माह पूर्व बेलगढ़ा इलाके में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुसुम बाई की जमीन के लालच में मानसिंह जाटव, नारायण प्रजापति और हाकिम प्रजापति ने हत्या की थी। इस मामले में आरोपी जेल में हैं और मामले में मुख्य गवाह मृतका का नाती आकाश प्रजापति है। मामले में राजीनामे का ऑफर देने के बाद भी वह राजीनामा के लिए तैयार नहीं है। इसलिए उस पर दबाव बनाने के लिए मानसिंह ने साजिश रची थी। जिसमें उसने बेटे की साली को रेप केस लगाने के लिए तैयार किया था।

आकाश को फ़साने रची यह साजिस 

इस बात का पता चलते ही पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वहां आकाश को फंसाने के लिए पिछले आठ दिन से योजना बना रही थी। योजना के अनुसार उसने आकाश प्रजापति की गाड़ी किराए पर ली थी और योजना के तहत मोहना गुरूद्वारा पहुंची और कुछ मिनट रूकने के बाद वहां से घाटीगांव के जंगल पहुंची और यहां पर कार रूकवाकर फोटो और वीडियो बनाया था। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पड़ताल के बाद जब महिला का झूठ सामने आ गया और महिला बिना शिकायत किए बीना वापस चली गई। फिलहाल पुलिस ने महिला के द्वारा झूठी कहानी सुना कर पुलिस को गुमराह करने पर अब पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुड़ गई है।

RNVLive

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

error: NWSERVICES Content is protected !!