Gwalior News : ग्वालियर में पुश्तैनी जमीन विवाद की सुलह करने लगाई गयी पंचायत में दोंनो पक्षो में विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से अंधाधुंध गोलियां चलाई गई, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल और चौथे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दोनों पक्षों के सभी घायलो को इलाज के लिए भर्ती कराया,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Gwalior News : भरी पंचायत में देखते देखते चल गई अंधाधुंध गोलियां 3 घायल 1 की मौत
दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र गोकुलपुर धाम में पुश्तैनी जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद की सुलह करने के लिए परिवार के लोगों के द्वारा पंचायत लगाई गई थी इसी दौरान पंचायत में एक पक्ष के हुकुम सिंह यादव अपने परिवार के साथ आए हुए थे तो वहीं दूसरे पक्ष के रामू उर्फ रामबरन यादव भी अपने परिवार के साथ आए हुए थे पंचायत के दौरान दोनों परिवारों में विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे से मारपीट हो गई। इतना ही नही मारपीट के बाद वहां गोलियां चलना शुरू हो गई। इस गोलीबारी में हुकुम सिंह यादव के परिवार में बाल मुकंद यादव, पूर्व सरपंच शिवचरण यादव, खुद हुकम यादव भी घायल हो गए और इनका एक भतीजा पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई। तो वही रामु उर्फ रामबरन यादव के परिवार की तरफ से रामबरन यादव खुद और उनका भाई दिनेश यादव भी घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी घायल अस्पताल पहुच गए थे। जिसके बाद पुलिस तीन थाना पुलिसबल के साथ अस्पताल पहुचीं और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।