उमरिया जिले में इन दिनों सड़क हादसे लगातार होते चले आ रहे हैं। लेकिन आज जो घटना नौरोजाबाद थाना अंतर्गत घटित हुई है वह दिल दहला देने वाली है।एक घटना से जुडी लगातार 2 घटनाएँ और हो गईं.दरअसल आज शाम पठारी समपार रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक सड़क किनारे अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 18- S/0985 खड़ी करके रेलवे ट्रैक में जाकर अपना सिर रख दिया। और देखते ही देखते ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के तत्काल बाद नौरोजाबाद पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त मृतक की पहचान नौरोजाबाद 5 नम्बर निवासी रेहान उर्फ़ सम्मी सिद्दीकी पिता एजाज सिद्दीकी उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई।
शव को ले जाते समय हो गया हादसा
घटनास्थल पर पहुंची नौरोजाबाद पुलिस ने नौरोजाबाद नगर परिषद को इन्फॉर्म किया और परिषद से तत्काल शव वाहन मौके पर भेजा गया। शव वाहन मृतक को लेकर के पठारी रेलवे क्रॉसिंग से नौरोजाबाद की ओर रवाना हुआ। शाम 8:00 बजे जैसे ही शव वाहन जीएम कंपलेक्स के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा मे दीवार से टकरा कर पलट गया.घटना मे वासु हरिजन, सोनू कुमार, सुभाष हरिजन, कुलदीप हरिजन एवं चालक शमशाद खान घायल घायल हो गए, सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा एसईसीएल की रीजनल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ पर डॉक्टरो के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी घायलो को मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया है एसईसीएल रीजनल अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की सभी घायलों मे दो की हालत गंभीर है जबकि तीन अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है
शव लेने आई दूसरी एम्बुलेंस से भी टकरा गई स्कूटी
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जब शव जीएम कॉम्प्लेक्स के पास पलट गया तो उक्त शव को और घायलों को लेने के लिए रीजनल अस्पताल नौरोजाबाद से एक एंबुलेंस को रवाना किया गया। एंबुलेंस जीएम कॉम्प्लेक्स से जैसे ही मृतक और घायलों को लेकर आगे बढ़ी तो नौरोजाबाद थाना पहुंचने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही एंबुलेंस से एक स्कूटी टकरा गई। स्कूटी चालक के पैर में चोट लग गई है। स्कूटी चालक ने हेलमेट पहना हुआ था इसलिए उसे गंभीर चोट नहीं लगी है। स्कूटी चालक को प्राथमिक इलाज के लिए पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
क्यों लेटा युवक रेलवे ट्रैक पर
मृतक का पूरा परिवार काफी समय पहले नौरोजाबाद नगर को छोड़कर के पुणे में बस गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नौरोजाबाद में किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दो से तीन पहले आया हुआ था। आज दोपहर मृतक को नौरोजाबाद के पांच नंबर चौराहे में भी देखा गया था। मृतक ने अपनी मौत का रास्ता क्यों इख्तियार किया यह पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की विवेचना के बाद ही आत्महत्या के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
क्यों पलटा शव वाहन
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा हाल ही में शव वाहन को परचेस किया गया है। शव का फिटनेस तो अभी अच्छा ही है। लेकिन लोग चर्चा करते नजर आए की शव वाहन की स्टेरिंग फेल हो गई है। हालांकि तमाम कारणों का पता तभी चल पाएगा जब नौरोजाबाद पुलिस मामले जांच में जुटेगी।
एम्बुलेंस से क्यों टकराई स्कूटी
उक्त मामले में स्कूटी चालक के द्वारा हेलमेट लगाया गया था.इस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ.लेकिन स्कूटी चालक कैसे एंबुलेंस से टकरा गया इसकी जानकारी वैसे तो नहीं लग पाई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सड़क पर कोई चौपाया बैठा रहा होगा इस कारण यह घटना घटित हुई है.
पहले युवक का रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या करना। उसके बाद शव वाहन के पलटने पर शव वाहन में बैठे हुए पांच लोगों का घायल होना। उसके बाद शव और घायलों को ले जाने वाली एंबुलेंस से स्कूटी का टकराना। एक के बाद लगातार दो और घटनाओं का होना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि पूरे मामले में नौरोजाबाद टीआई राजेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि युवक की आत्महत्या के मामले में मर्ग की कायमी कर ली गई है.शव वाहन क्यों पलटा जांच की जाएगी.