MP Crime : चलती बस में हुई छेड़खानी तो 2 छात्राओं ने लगा दी छलांग - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

MP Crime : चलती बस में हुई छेड़खानी तो 2 छात्राओं ने लगा दी छलांग

खबरीलाल Desk

MP Crime : चलती बस में हुई छेड़खानी तो 2 छात्राओं ने लगा दी छलांग
whatsapp

MP Crime/विनोद उदेनिया/दमोह  : मध्य प्रदेश में इन दोनों छेड़खानी के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं.ताजा मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले का है जहां दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले अखरोटा टोरी मार्ग के बीच सोमवार सुबह एक बस में बैठकर स्कूल जा रही दो छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। घबराई छात्राओं ने पहले बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब बस नहीं रोकी गई तो दोनों ने चलती बस से छलांग लगा दी। आरोपी बस को लेकर वहां से फरार हो गए। दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन लगाया इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। छात्राओं के सिर में चोट आई है। दोनों अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है। उधर तेजगढ़ पुलिस ने बस के आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है। बस को भी जब्त कर लिया गया है। 

कक्षा नवमी की छात्रा ने बताया कि वह अपने गांव से टोरी सरकारी स्कूल में मैथ्स का पेपर देने जा रही थी। जिस बस से वह रोज आना-जाना करती थी वह बस नहीं आई थी। एक नई बस उन्हें मिली जिसमें वह बैठ गई। बस पूरी तरह खाली थी। उसमें ड्राइवर सहित चार लोक स्वार थे। कुछ दूर चलने के बाद जब हमने बस के कंडक्टर को कराया दिया, तो उसने किराया लेने से मना कर दिया और अचानक उसने बस के दरवाजे बंद कर दिए  एक आरोपी हमें बुरी नजर से घूर रहा था और गंदे कमेंट करने लगा। हमने बस को रुकवाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने बस नहीं रोकी। डर के मारे हम दोनों बहने एक के बाद एक चलती बस से कूद गए। आरोपी वहां से बस लेकर चले गए। तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की थी। बस को और बस में सवार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस कहां की है और कहां जा रही थी। सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उसके बाद छात्राओं से घटनाक्रम का सत्यापन कराया जाएगा।

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!