Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर अपहरण मामला : 15 घंटे बाद माँ की गोद में पहुंचा शिवाय हुई जमकर आतिशबाजी

Correspondent

ग्वालियर अपहरण मामला : 15 घंटे बाद माँ की गोद में पहुंचा शिवाय जमकर आतिशबाजी
whatsapp

ग्वालियर अपहरण मामला : ग्वालियर से दिनदहाड़े किडनैप हुआ मासूम 15 घंटे बाद सकुशल घर पहुंच गया है। पुलिस ने अगुवा मासूम को मुरैना जिले के काजी वसई गांव से रिकवर किया है। बताया गया है पुलिस के दबाव के चलते बदमाश मासूम शिवाय गुप्ता को छोड़कर भाग निकले हैं। जैसे ही मासूम शिवाय के मिलने की खबर उसके परिजन को मिली घर और समूचे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। जय जय श्री राम और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारों से इलाका गूंज उठा, स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में मुरार थाना अंतर्गत सीपी कॉलोनी में रहने वाले व्यवसाई राहुल गुप्ता के 6 वर्षीय बेटे शिवाय गुप्ता का गुरुवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बताया गया था कि जब राहुल की पत्नी आरती अपने बेटे शिवाय को स्कूल बस के लिए छोड़ने घर से निकली थी। तभी थोड़ी दूरी पर बाईक सवार बदमाशों ने आरती की आंखों पर मिर्ची पाउडर डाला और उसके बाद शिवाय को छीनकर ले गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर दी थी साथ ही पड़ोसी जिले मुरैना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करके बाईक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही थी। मामला सनसनीखेज था और बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंच गई थी। इसके बाद इस मामले की खुद मुख्यमंत्री डॉ यादव मॉनिटरिंग कर रहे थे। इस दौरान पूरे शहर में शिवाय को किडनैप किए जाने की चर्चा जोरों पर थी। पुलिस किसी भी सूरत में बदमाशों की तलाश करके धर पकड़ की कोशिश में जुटी हुई थी। बड़ी संख्या में मोहल्लेवाले और मीडियाकर्मी शिवाय के घर के बाहर डेरा डाले थे। 

Khabarilal

15 घंटे बाद रात तकरीबन 10 बजे मुरार निवासी उमर इसरार को सूचना मिली कि मुरैना जिले के काशीपुरा इलाके के समीप स्थित काजी वसई गांव में शिवाय लावारिस हालत में उनकी साली को मिला है। इसके तुरंत बाद उमर ने शिवाय के घर पहुंचकर घटना की सूचना दी। इस दौरान एसएसपी धर्मवीर सिंह शिवाय के घर पर मौजूद थे। उन्होंने तत्काल मुरैना एसपी से बात की। 

इसके बाद ग्वालियर से एक पुलिस पार्टी मुरैना के लिए रवाना कर दी गई। पुलिस पार्टी के साथ शिवाय के पिता राहुल गुप्ता भी मौजूद थे। तकरीबन एक घंटे बाद शिवाय को उसके पिता और पुलिस अधिकारी सड़क मार्ग से ग्वालियर लाए। इस दौरान मासूम डरा सहमा नजर आ रहा था। मासूम शिवाय जैसे घर पहुंचा, उसे सकुशल देखकर ना सिर्फ परिजन ने बल्कि मोहल्लेवालों से राहत की सांस ली। इसके बाद माहौल उत्सवी हो गया। शिवाय के घर के बाहर खड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने अपनी खुशी जताने के लिए ना सिर्फ आतिशबाजी की। बल्कि ढोल ताशे की धुन पर डांस भी किया और जय जय श्री राम व मीडिया की जमकर जय जयकार की। शिवाय की सकुशल घर पिता राहुल गुप्ता और मां आरती ने खुशी जताई है। साथ ही पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। वहीं ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकता मासूम शिवाय को रिकवर करना था और अब जल्दी ही बदमाशों को तलाशने के बाद उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!