ग्वालियर में घर से स्कूल के लिए गई छात्रा के लापता होने के मामले में खुलासा हो गया है। 14 साल की छात्रा का अपहरण नही हुआ था बल्कि वप खुद ही घर से भागी थी। आपको बतादें कि 24 फरवरी की सुबह गिरवाई से 14 साल की नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी। बाद में छात्रा रहस्मयी तरीके से लापता हो गई थी, छात्रा घर नही लौटी तो परिजनों ने स्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया था।
गिरवाई पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। घरवालों से जानकारी मिलने पर पुलिस को पता चला नाबालिग छात्रा की इंस्टाग्राम पर मथुरा के युवक से दोस्ती है, पुलिस ने मथुरा संपर्क पर इंस्टाग्राम फ्रेंड को उठा लिया, उधर छात्रा मथुरा में छात्रा का संपर्क इंस्टाग्राम फ्रेंड से नही हो पाया तो उसने ऑटो चालक के मोबाइल से ग्वालियर फोन लगाकर परिजनों को जानकारी दी। घरवालों से सूचना मिलते ही पुलिस ने मथुरा से नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया। नाबालिग छात्रा ने बताया कि वो घर से 11 हज़ार रुपए की नकदी लेकर रवाना हुई थी.