दमोह में लोकायुक्त पुलिस सागर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने मुरम खदान से जुड़े व्यवसाई को पुलिस का डर बताकर एक मामले में 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत पर लोकायुक्त ने रचा ट्रैप आवेदक सुमित सोनी मुरम का व्यवसाय करता है इनसे स्टेनो द्वारा 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से 5,000 रुपये पहले ही दिए जा चुके थे। लेकिन रिश्वतखोरी से परेशान होकर सुमित सोनी ने सागर लोकायुक्त पुलिस को इस मामले की शिकायत की। लोकायुक्त ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप बिछाया।
शुक्रवार शाम लोकायुक्त पुलिस ने दमोह के होमगार्ड ग्राउंड में आरोपी स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें सिटी कोतवाली दमोह लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। लोकयुक्त सागर के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट