जिले की नरसिंहगढ़ शराब दुकान पर ड्यूटी रत सेल्समैन की शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे शराब दुकान से अपहरण की सनसनीखेज मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना दमोह देहात अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में नरसिंहगढ़ शराब दुकान से पांच लोग एक व्यक्ति जो शराब दुकान में कार्य करता है उसे डंडों से मारपीट कर अपहरण कर ले गए।
अपहरणकर्ता सी सी टी व्ही कैमरे में कैद हुए, घटना को किस तरह अंजाम दे रहे हैं। कैमरे में धर्मेन्द सिंह लोधी निवासी दुहाव सहित 4 अन्य लोग मारपीट कर शराब दुकान सेल्समैन को ले जाते कैद हुए। पुलिस तलाश में जुटी।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट