मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भले ही जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वीडियो को लेकर के कई योजनाएं भी चलाई जा रही है लेकिन आज भी समझ में बेटे और बेटी ने इतना फर्क है की वीडियो की जन्म देते ही लोग हैवान बन जाते हैं। आए दिन मध्य प्रदेश में ऐसी खबरें मिलती रहती हैं कि नवजात को कचरे में फेंक दिया गया तो कहीं नवजात की मौत हो जाती है तो कहीं नवजात को हिंसक जानवर उठाकर के ले जाते हैं।
ऐसे ही एक मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से आया है। जहां मानवता एक बार फिर से शर्मशार हुई है। जन्म के चंद घंटे के भीतर ही नवजात बच्ची को ठंड भरी रात में नंगे बदन राजगढ़ जिले के सारंगपुर जनपद पंचायत के अमला रोड गांव में स्थित एक शासकीय विद्यालय के पास कचरे के देर में फेंक कर चले गए। मामले की जानकारी जब सुबह टहलने वालों के द्वारा पुलिस को दी गई तो पचोर पुलिस मौके पर पहुंची।
और तत्काल उक्त बच्ची को कचरे से उठाकर के जिला चिकित्सालय राजगढ़ लेकर आई है। जहां बच्ची की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। वहीं उक्त मामले को लेकर के पुलिस भैया सकरी हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है।