बटियागढ़ । दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में आने वाले फतेहपुर निवासी युवक लोकराम अहिरवार 28 को सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे मडियादो गांव के पास एक दर्जन बदमाशों ने हमला कर गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल अपने दोस्त अजय की शादी से कांटी गांव से अपने पिता और भाई के साथ बाइक से वापस गांव लौट रहा था, तभी हटा निवासी अजय अहिरवार, परम और गौतम अहिरवार के अलावा कई अन्य लोग बाइक से पहुंचे उन्होंने गोलियां चलाना शुरु कर दिया। पहले मुझे लगा कि पत्थर फेक जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही मैंने बाइक रोकी एक गोली मेरे हाथ में आकर लगी और मैं नीचे गिर गया।
इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। मेरे पिता मुझे हटा अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां से मुझे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल लोकराम का कहना है की उसका आरोपियों से कोई विवाद नहीं है। एक बार पहले भी आरोपी परम ने उसके घर में आकर तलवार से हमला करने का प्रयास किया था, तब उसने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिलहाल घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट