Shorts Videos WebStories search

कोतवाली अनूपपुर द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त में लंबे समय से फरार चल रहे 07 वारंटी गिरफ्तार

Correspondent

कोतवाली अनूपपुर द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त में लंबे समय से फरार चल रहे 07 वारंटी गिरफ्तार
whatsapp

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बुधवार की रात्रि जिले के समस्त थानों में काम्बिंग गश्त कराई गई जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तमीली , जिला बदर आरोपियों की घर पर चैकिंग, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चैकिंग एवं वसूली वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया।

बुधवार की रात्रि थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक संजय सिहं, कमलेश दांगी, राहुल बरडे की अलग अलग पुलिस पार्टियों ने वान्टेड अपराधियों कि घेराबंदी की जाकर फरार चल रहे है 07 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया.

जिसमें से चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे आरोपी भोमा बैगा पिता मैकू बैगा उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम ओडेरा के विरूद्ध माननीय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 337/21 में स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी व मैकू बैगा पिता समयतात बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी ओढेरा थाना कोतवाली अनूपपुर के विरूद्ध माननीय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 337/21 में स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी जारी किया गया है। इसी तरह राजेन्द्र कोल पिता नानबाबू कोल उम्र 35 वर्ष निवासी पटरा शहडोल हाल लखनपुर के विरूद्ध माननीय न्यायालय सुत्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 637/22 धारा 294,323,506,34 में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है.

शिवकुमार शर्मा पिता रामप्रसाद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर के विरूद्ध माननीय न्यायालय पारूल जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 126/24 में अमन गुप्ता पिता नारायण गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर के विरूद्ध माननीय न्यायालय पारूल जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 41/24 धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है। श्याम कुमार गुप्ता पिता रामलखन गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी मेन रोड अमलाई जिला शहडोल के विरूद्ध माननीय न्यायालय श्रीमती चैनवती ताराम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 1079/23 धारा 138 आई. एन. ए.एक्ट में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है। विष्णु प्रसाद पटेल पिता दयाराम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 ग्राम पिपरिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय सुत्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 207/24 धारा 354,354 (घ) (1) भा.द.वि में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है।

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!