हरियाणा से शराब लाकर उड़ीसा के होटलों में सप्लाई करने वाला छत्तीसगढ़ का युवक गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

हरियाणा से शराब लाकर उड़ीसा के होटलों में सप्लाई करने वाला छत्तीसगढ़ का युवक गिरफ्तार

Correspondent

हरियाणा से शराब लाकर उड़ीसा के होटलों में सप्लाई करने वाला छत्तीसगढ़ का युवक गिरफ्तार
whatsapp

ग्वालियर रेलवे सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से शराब लाकर उड़ीसा के होटलों में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके दो बैगों से  हजारों रुपए की महंगी शराब बरामद की है। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की बताई गई है। पता चला है कि सुरेंद्र कुमार अहिल्या छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। 

वह अप उत्कल एक्सप्रेस से उड़ीसा जा रहा था। इसका भारी भरकम बैग देख कर आरपीएफ के चेकिंग दस्ते को कुछ शक हुआ। इसके बाद सुरेंद्र कुमार के बैगों की तलाश ली गई तो उसके दो अलग-अलग बैगों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब रखी मिली।गिनती में 32 बोतल शराब की बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और हरियाणा में चूंकि शराब सस्ती है इसलिए वह शराब की तस्करी लंबे अरसे से कर रहा है। 

वह हरियाणा के दिल्ली के सटे इलाके से सस्ती शराब लेता है और ट्रेन के जरिए उसे ओडीशा ले जाता है। पुलिस ने प्रारंभ पूछताछ के बाद सुरेंद्र कुमार को  एक्साइज विभाग के सुपुर्द कर दिया है। शराब तस्कर से मिली अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया गया है। यह शराब सिर्फ हरियाणा में सप्लाई के लिए थी लेकिन इसकी तस्करी सुदूर उड़ीसा राज्य में की जा रही थी।

Khabarilal

 

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!