Shorts Videos WebStories search

EX गर्लफ्रैंड के मंगेतर को अंतरंग फ़ोटो वीडियो भेज तुडवा दी सगाई अपराध हो गया दर्ज 

Correspondent

EX गर्लफ्रैंड के मंगेतर को अंतरंग फ़ोटो वीडियो भेज तुडवा दी सगाई अपराध हो गया दर्ज 
whatsapp

एक बेरोजगार युवक ने खुद को इंजीनियर बताकर युवती से अफेयर किया। हकीकत पता चलने के बाद गर्लफ्रैंड ने युवक से ब्रेक अप कर लिया। हाल ही में युवती की सगाई दूसरे लड़के से हो गई थी जिससे नाराज गुस्साए युवक ने अपनी EX गर्लफ्रैंड के मंगेतर को अपने अंतरंग फ़ोटो वीडियो भेज दिए और सगाई तुड़वा दी है। युवती ने झांसी रोड़ थाने में शिकायत की, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह दो साल पहले उसकी दोस्ती शहर में ही रहने वाले युवराज उर्फ गोल्डी रजक हुई थी।  गोल्डी ने खुद को इंजीनियरिंग का छात्र बताया था। मेल मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गहरे संबंध हो गए थे। लेकिन कुछ महीनों बाद गोल्डी जेल गया तो युवती को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड क्रिमिनल है। ऐसे में युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से दूरी बना ली। गोल्डी जेल से छूटकर बाहर आया तो वह युवती के घर पहुंचा और शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने उसके क्रिमिनल बैक ग्राउंड के चलते शादी से इनकार कर दिया। 

9 मार्च को जब युवती चेतकपुरी पर टेम्पो का इंतजार कर रही थी कि तभी गोल्डी वहां पर आया और अपने साथ चलने को कहा। जब युवती ने दूसरे लड़के से अपनी सगाई होने की जानकारी दी तो गोल्डी उसे जबरन पॉलिटेक्निक कॉलेज लेकर पहुंचा। और फौरन अपने साथ शादी करने को कहा, युवती ने इनकार किया तो गोल्डी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी गोल्डी ने युवती के साथ अपने अंतरंग फोटो उसने मंगेतर को भेज दिए। जिसके बाद मंगेतर ने उससे सगाई तोड़ दी। सगाई तोड़े जाने का पता चलते ही युवती झांसी रोड़ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की वहीं पुलिस युवती की शिकायत पर आरोपी गोल्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।