उधारी का पैसा वसूलने किराना कारोबारी का कर लिया अपहरण पहुच जाए जेल  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

उधारी का पैसा वसूलने किराना कारोबारी का कर लिया अपहरण पहुच जाए जेल 

Correspondent

उधारी का पैसा वसूलने किराना कारोबारी का कर लिया अपहरण पहुच जाए जेल 
whatsapp

किराना कारोबारी का उसकी दुकान से चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। कारोबारी को यह लोग कार में पटक कर ले गए थे फिर रास्ते में उसे पीटते रहे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कारोबारी को छुड़ाया और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कारोबारी और अपहरणकर्ता दोनों रिश्तेदार हैं। इनके बीच पैसों का लेन देन का विवाद है। वहीं पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

दरसअल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में रहने वाले लोकेंद्र शर्मा का अपहरण हो गया था लोकेन्द्र शर्मा की आदित्यपुरम में किराने की दुकान है। वह कल शाम सात बजेे दुकान बैठे हुए थे। तभी जयप्रकाश शर्मा, उनका बेटा उपेन्द्र शर्मा अपने दो अन्य साथियो के साथ कार से उनकी दुकान पर पहुँचे थे इन लोगों ने वह आकर पहले उनसे पांच लाख रुपए मांगे जब उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया तो पैसा वसूलने के लिए यह लोग कुछ देर तक जिद करते रहे। फिर धमकी दी और उन्हें दुकान से खींचकर कार में पटक कर ले गए। रास्ते में उन्हें पीटा, और हत्या करने की धमकी दी। यह लोग उन्हें शहर से बाहर ले जाने की फिराक में थे। 

इस दौरान पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई जिसके बाद पुलिस ने निरावली पुरानी छावनी पर कार की घेराबंदी की और उन्हें छुड़ाया और एक आरोपी जयप्रकाश को दबोच लिया। आरोपी जयप्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोकेंद्र शर्मा उसका रिश्तेदार है लोकेंद्र को धंधा चालू करना था रिश्तेदारी की वजह से उसने लोकेंद्र को करीब 5 लाख रुपए उधार दिए थे। कारोबार शुरू करने के बाद लोकेन्द्र ने उधारी नही चुकाई। उससे कई बार तकादा भी किया। लेकिन वह पैसा वापस नहीं कर रहा था। उसके पिता के सामने उसे पकड़ा था और अपने घर ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने फरियादी लोकेंद्र शर्मा की शिकायत पर आरोपी जयप्रकाश शर्मा, उसके बेटे उपेंद्र शर्मा और अन्य दो साथियों के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार तीन आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

Khabarilal

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!