MP News : ग्वालियर के सिरोल इलाके से 4 साल का बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाले रामकुमार वंशकार ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के छात्रावास इलाके में रहते हैं। दोनों पति पत्नी बच्चे के साथ रोजाना कॉस्मो आनंदा इलाके में काम करने जाते हैं। मंगलवार को भी दोनों पति-पत्नी अपने 4 साल के बच्चे देवराज वंशकार को लेकर काम पर गए थे।
यहां से दोपहर करीब 12:00 बजे अचानक 4 साल का बच्चा देवराज वंशकार लापता हो गया। परिवार वालों ने आसपास तलाश लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। एक जगह बच्चा सीसीटीवी में खेलते हुए नजर आया। परिजनों ने सिरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।