Shorts Videos WebStories search

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला हजरत अली काटेगा आजीवन कारावास

Correspondent

whatsapp

ग्वालियर के विशेष सत्र न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 68 साल के बुजुर्ग हजरत अली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 11 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। महज 8 माह में मामले की ट्रायल पूरी कर कोर्ट ने दोषी को सजा काटने के लिए जेल भेज दिया है। साथ ही पीड़िता को पुनर्वास के लिए प्रतिकर के रूप में 2 लाख रुपए दिए जाने का आदेश भी दिया है।

दरअसल नाबालिग पीडिता की मां ने 4 अगस्त 2024 को कंपू थाने में शिकायती आवेदन दिया था। उसने बताया कि दो बच्चों के साथ शहर में रहती है, उसकी लड़की पीड़िता 8 साल की है, वह सुबह 10 बजे मदरसा से लौटने के बाद मोहल्ले में चाची के घर खेलने गई थी वहां से करीब 12:30 बजे घर लौटने के बाद उसने बताया कि जब वह चाची के घर खेलने गई थी, तब वहां हजरत अली चाची के घर आया और उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया। कोर्ट ने 68 साल के बुजुर्ग को दोषी मानते हुए कहा कि अभियुक्त ने जिस तरह से 12 साल से कम उम्र की बालिका के प्रति उक्त अपराध कारित किया जो उसकी घृणित मानसिकता को दशार्ता है। पीड़िता जो अभियुक्त को दादा कहती थी, उसके प्रति किए गए अपराध को देखते हुए अभियुक्त के प्रति सहानुभूति किया जाना या न्यूनतम दंडादेश से दंडित किया जाना, उचित प्रतीत नहीं होता है। बल्कि अभियुक्त को उदाहरण स्वरूप दंड से दंडित किया जाना उचित प्रतीत होता है। जिस पर उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। नया कानून, भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद महज आठ माह में मामले की ट्रायल पूरी कर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही ये केस जिला न्यायालय ग्वालियर का पहला केस बन गया है, जिसमें आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।