Maihar Crime News : पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक विजय सिंह परस्ते एवं सहयोगी टीम द्वारा रेत से लोड ट्रैक्टर चढाकर नायब तहसीलदार की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.07.2025 को प्रभारी नायब तहसीलदार रोशनलाल कोल ग्राम कुबरी में मुन्नीबाई रजक पत्नी रामऔतार रजक के रास्ते के विवाद के स्थल का निरीक्षण करने हेतु राजस्व टीम के साथ जा रहे थे । ग्राम कुबरी में संजय सिंह के घर के पास एक बिना नंबर का नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में रेत लोड थी वाहन के आगे आगे जा रहा था जो नायब तहसीलदार के वाहन को देखकर ट्रेक्टर का चालक ट्रैक्टर को तेज गति से चला कर भागने लगा। ट्रैक्टर के सामने एक बोलेरो वाहन आ जाने से चालक अपना ट्रैक्टर रोक दिया। ट्रैक्टर को एक नाबालिग चला रहा था जो लोगो को देखकर भाग गया । फिर उसका पिता रावेन्द्र बैस उर्फ नेपाली आया और ट्रैक्टर चालू कर जानबूझकर तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुये नायब तहसीलदार और उनके स्टाफ को कुचलने की नीयत से ट्रेक्टर चढाने का प्रयास किया । ट्रैक्टर चालक व उसके बेटे द्वारा शासकीय कार्य के दौरान बाधा उत्पन्न कर नायब तहसीलदार, उनके स्टाफ एवं ग्रामीणजनो को मारने का प्रयास किया गया जिस पर थाना रामनगर में अपराध धारा 109,121(1),132,3(5) बीएनएस 3,181,4,5,180 मोटर व्हीकल एक्ट का कायम किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व मे टीम गठित कर आरोपी रावेन्द्र बैस उर्फ नेपाली की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आरोपी पर 5000/रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया। टीम के द्वारा सायबर सेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को इटारसी रेल्वे स्टेशन से पकडा जाकर पूछताछ हेतु अभिरक्षा मे लिया गया । आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आवश्यक कार्यवाही बाद न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- रावेन्द्र बैस उर्फ नेपाली पिता रामयश बैस उम्र 40 साल निवासी मझटोलवा थाना रामनगर
सराहनीय भूमिका_निरी. विजय सिंह परस्ते थाना प्रभारी रामनगर, उनि राकेश मिश्रा चौकी प्रभारी मर्यादपुर , सउनि समरजीत कोल , प्र.आर. नितीश यादव, प्र.आर. रावेन्द्र सिंह प्र.आर. कमलभान सिंह ,आर.राजेश यादव, आर. गुड्डू कुमार, आर. ह्रदेश जाटव , आर. संदीप सिंह परिहार, आर. सुशील द्विवेदी सायबर सेल मैहर