Shorts Videos WebStories search

ईलाज के लिए महिला को 3-4 युवकों के करवाया एडमिट हुई मौत तो भाग खड़े हुए चारो 

Correspondent

whatsapp

MP News : ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में एक महिला को ऑटो से पहुंचे 3-4 युवकों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई मौत की खबर लगते ही भर्ती कराने आए युवक अस्पताल से भाग गए.

युवती के शव को लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा तब डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने युवकों के द्वारा लिखाए गए पते चेतकपुरी पर पहुंची तो वहां पता भी फर्जी निकला। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में 30 साल की महिला सोनी पत्नी चेतक निवासी चेतकपुरी के नाम गंभीर हालत में सुबह इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। महिला को अस्पताल 3 से 4 युवक एक ऑटो से इलाज के लिए लेकर लाए थे। महिला के ऑक्सीजन की कमीं की शिकायत कर भर्ती कराया गया था। 

उसका तत्काल इलाज शुरू किया गया। लेकिन दो घंटे में ही उसकी मौत हो गई।महिला मरीज की मौत होने के बाद उसके अटेंडर उसे लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। प्रबंधन ने काफी देर मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया। लेकिन काफी देर होने के बाद बाद भी जब परिजन नहीं आए तो प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला के शव को अस्पताल के डेड हाउस में रखवा दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने युवती को लाने वाले युवकों को पता और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए। इसके बाद युवक के द्वारा लिखा गए पते चेतकपुरी पर पड़ताल की तो कोई नहीं मिला और पता व फोन नंबर फर्जी निकला। पुलिस हेरा नहीं की महिला के साथ ऐसा क्या वह होगा जो लोग उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस को मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि महिला की मौत किस वजह से हुई है इसके साथ ही उसकी पहचान के साथ-साथ उसे अस्पताल लेकर आए युवकों की पुलिस तलाश कर कार्रवाई में जुट गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।