MP News : ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में एक महिला को ऑटो से पहुंचे 3-4 युवकों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई मौत की खबर लगते ही भर्ती कराने आए युवक अस्पताल से भाग गए.
युवती के शव को लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा तब डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने युवकों के द्वारा लिखाए गए पते चेतकपुरी पर पहुंची तो वहां पता भी फर्जी निकला। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में 30 साल की महिला सोनी पत्नी चेतक निवासी चेतकपुरी के नाम गंभीर हालत में सुबह इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। महिला को अस्पताल 3 से 4 युवक एक ऑटो से इलाज के लिए लेकर लाए थे। महिला के ऑक्सीजन की कमीं की शिकायत कर भर्ती कराया गया था।
उसका तत्काल इलाज शुरू किया गया। लेकिन दो घंटे में ही उसकी मौत हो गई।महिला मरीज की मौत होने के बाद उसके अटेंडर उसे लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। प्रबंधन ने काफी देर मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया। लेकिन काफी देर होने के बाद बाद भी जब परिजन नहीं आए तो प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला के शव को अस्पताल के डेड हाउस में रखवा दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने युवती को लाने वाले युवकों को पता और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए। इसके बाद युवक के द्वारा लिखा गए पते चेतकपुरी पर पड़ताल की तो कोई नहीं मिला और पता व फोन नंबर फर्जी निकला। पुलिस हेरा नहीं की महिला के साथ ऐसा क्या वह होगा जो लोग उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस को मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि महिला की मौत किस वजह से हुई है इसके साथ ही उसकी पहचान के साथ-साथ उसे अस्पताल लेकर आए युवकों की पुलिस तलाश कर कार्रवाई में जुट गई है।













