MP Crime : पड़ोसी की धोखेबाजी से दुखी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले चार साल के मासूम बेटे को सुलाया और फिर दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। उस वक्त महिला और मासूम बेटा ही घर में थे। ससुर गांव में खेती का काम देखने गए थे और पति दिल्ली में है। सुसाइड नोट में महिला ने उसकी मौत का जिमेदार पड़ोसी लोकेंद्र शेखावत को ठहराया है। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र लाइन नंबर 13 निवासी महिला 30 साल की वर्षा जादौन ने सुसाइड कर लिया। उसका शव पड़ोसियों को घर के अंदर फंदे पर लटका मिला था। वर्षा की 10 साल पहले शादी हुई थी। उसका पति तीन महीने से दिल्ली में नौकरी कर रहा है। सोमवार दोपहर तक वर्षा ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने वर्षा के ससुर को फोन किया उनके कुछ रिश्तेदारों और पुलिस को बुलाकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी तब मामला सामने आया।
वर्षा की लाश फांसी पर लटकी थी बाजू में पलंग पर चार साल का बेटा सो रहा था। उसे भनक तक नहीं थी मां उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई है। पुलिस को उसके शव के पास दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिस सुसाइड नोट में वर्षा ने लिखा है कि
“मैं वर्षा जादौन अपनी जान दे रही हूं। मेरी मौत का जिमेदार लोकेन्द्र शेखावत है। उसने मुझसे शादी की है। एक साल तक मेरे साथ रहा। अब मैंने उसे साथ रहने के लिए बोला तो मना करने लगा मुझे और मेरे बेटे को मारने की धमकी दी है। बोला मैं तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे पापा नेता हैं। मंत्री भी उनके पैर छूता है। कोई पुलिस वाला कुछ नहीं कर सकता। तेरा ग्वालियर में रहना मुश्किल कर दूंगा। ससुराल वालों को भी मारने की धमकी दी। लोकेन्द्र का दोस्त भी धमकी देने में शामिल था”फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जप्त कर लिया है और सब को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और अन्य जांच पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।













