घर में अचानक घुसकर अजनबी व्यक्ति ने एक 5 वर्षीय बच्चे के की नृशंस हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मध्य प्रदेश के धार जिले की है।
हत्यारे ने घर के अंदर घुसकर एक मासूम बालक पर धारदार फ़ालिया से इस तरह हमला किया कि उस बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई और शरीर के तीन टुकड़े हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची घटना को लेकर कुक्षी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बालक की मां का रो-रो कर हाल बेहाल है बालक के माता-पिता रोते बिलखते चिल्लाते रह गए , पूरा मामले को लेकर कुक्षी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात को लेकर सनसनी मच गई।
धार जिले के धूलबयड़ी फलिया में कालू सिंह नामक व्यक्ति के घर अपाचे बाइक से एक अज्ञात आरोपी आया व घर मे घुस कर अंदर पलँग पर बैठ गया , जिस पर घर में मौजूद कालू सिंह उनकी पत्नी ने उससे पूछताछ की कौन हो क्यों आए हो , इस दौरान इस परिवार की दो बच्चियों बाहर खेल रही थी वही 5 वर्षीय बालक विकास माता पिता के साथ घर के अंदर था ,
अचानक आरोपी घर में टंगा धारदार फ़ालिया उठाकर लहराने लगता है जिससे इस परिवार का मुखिया कालूसिंह डर कर बाहर भाग जाता है , वहीं उसकी पत्नी कुछ समझ नहीं पाती इससे पहले निरमम हत्यारे ने 5 वर्षीय निर्दोष मासूम विकास के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिए , जिसमें बच्चों की गर्दन धड़ से अलग हो गई वहीं उसके शरीर के तीन टुकड़े हो गए।
यह पूरा माजरा देखकर मासूम बच्चे की मां बद हवास होकर चीखने लगती है , वहीं अज्ञात आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर भाग हो जाता है , महिला की चिख पुकार सुनने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई व पुलिस को सूचना दी गई , जिसके बाद कुक्षी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घटना में छानबीन में लगी है , वहीं अज्ञात आरोपी की बाइक कब्जे में लेकर
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि
कुक्षी पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है मासूम बालक के शव को सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है
शव पोस्टमार्टम के लिए कुक्षी के अस्पताल लाया गया जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद है हत्या के मामले में शुक्रवार दोपहर 12 बजे म्रतक बालक के शव का सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि मासूम की निर्माता से हत्या करने वाले व्यक्ति की व्यक्ति की ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पिटाई की पुलिस को सूचना मिली पुलिस अभिरक्षा में आरोपित को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार करवाया गया और आरोपित की उपचार के दौरान मौत हो गई ।
पुलिस ने हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज किया है पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
क्या कहा sp ने
5 वर्षीय मासूम की घातक हथियार से हत्या कर आरोपी को ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बाँधा और पिटाई की पुलिस के द्वारा आरोपित को मुक्त करवा कर इसका परीक्षण करवाया और उसको एडमिट करवाया गया कुछ समय बाद उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई वो अलीराजपुर जिले के ग्राम बागदी का रहने वाला है उक्त व्यक्ति की पहचान महेश मेडा के रूप में आयी है।
बीते कई दिनों से वह अपने घर से गायब परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है
पुलिस के द्वारा बाइक जप्त कर ली गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
बच्चों की जो हत्या की है उसमें हम कार्रवाई कर रहे हैं उसके बाद पीएम रिपोर्ट के आधार पर जो बांधकर उसकी पिटाई की गई है उसमें हम प्रथक से fir पंजीबद्ध करेंगे।














