Shorts Videos WebStories search

जमीनी विवाद पर रास्ता रोककर मारपीट SCST के तहत मामला दर्ज

Correspondent

whatsapp

अपनी जमीन को ट्रैक्टर जोत रहे बदमाशों को रोकना एक दलित परिवार को भारी पड़ गया। जहां एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने दलित परिवार के साथ लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। जिसमें दलित परिवार के 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने दलित परिवार की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू करती है।

दरअसल ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र ग्राम देयली के रहने वाले रामवरन जाटव ने अपने भाई अखिलेश जाटव के साथ थाना आकर शिकायत कर बताया कि वह अपने पिता अमर सिंह, चाचा चंदन सिंह भाई कोमल ओर नीरज के साथ नहर के पास अपने खेत की जुताई करने पहुचे थे तभी उन्होंने देखा कि उनके खेत पर उनके गांव के ही वासुदेव गुर्जर छुन्ना गुर्जर उनके खेत को अपने ट्रैक्टर से जोत रहे थे जब उनके पिता अमर सिंह ने वासुदेव से बोला कि तुम मेरे खेत क्यों जोत रहे हो तो वासुदेव बोला कि मैंने यह खेत खरीदा है तो मेरे पिताजी वासुदेव से कहा कि तुमने मेरे पड़ोसी कमल सिंह जाटव का खेत खरीदा है तो इसी बात पर छुन्ना गुर्जर ने उनके पिताजी को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया और गाली गलौज करने लगा इसके बाद हम सभी लोग वहां से निकल आए और अपनी कार से थाने रिपोर्ट करने आ रहे थे कि तभी वासुदेव के स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि सामने बीच रोड पर ट्रैक्टर खड़ा था।

जब कार रोकी तो गांव के महावीर गुर्जर, छुन्ना गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, रुस्तम गुर्जर,राकेश गुर्जर,रामवीर गुर्जर, पहारा सिंह गुर्जर,अजय गुर्जर लाठी डंडों कुल्हाड़ी एव सरिया और करुआ गुर्जर अपनी लाइसेंस की बंदूक लेकर आ गए और गाली गलौज मारपीट करने लगे इतना ही नहीं इसी दौरान उन्होंने कार की भी तोड़फोड़ कर दी। जिसमें कोमल सिंह जाटव,नीरज सिंह ,अमर सिंह ,चन्दन सिंह ,अजय सिंह, रामवरण सिंह घायल हो गए।

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने रामवरन की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ मारपीट, SC, ST एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई गंभीर धाराएं बढ़ती है। तो आरोपियों के खिलाफ आगे और भी धाराएं बढ़ाई

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।