Shorts Videos WebStories search

कुएँ में मिली था बोरे में शव सनसनीखेज वारदात का खुलासा 3 गिरफ्तार 1 फरार

Correspondent

रायसेन
whatsapp

Crime News : जान पहचान के लोग और रिश्तेदार कब आपकी जान के दुश्मन बन जाए इसका पता ही नहीं चलता। ताजा मामला मध्य प्रदेश की रायसेन का है जहां चार आरोपियों के द्वारा एक व्यक्ति को करंट लगाकर पहले मारा गया और साख्य छुपाने के लिए शव को बोर में भरकर के कुएं में फेंक दिया गया। लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं लाश जब कुएं के ऊपर दिखने लगी तो इस मामले का खुलासा हो गया।

रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नईगढ़िया में 25 सितंबर को एक कुएं में बोरी में बंद, पत्थर से बंधी सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लाश की पहचान गांव के ही रम्मी उर्फ रामलाल अहिरवार (47) के रूप में हुई, जो 5 सितंबर से लापता था। एसडीओपी अनिल मौर्य और थाना प्रभारी श्याम सिंह राजपूत के नेतृत्व में बम्होरी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह राजपूत एवं उनकी टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में शानदार सफलता हासिल की।

जांच में सामने आया कि रामलाल की हत्या रामविशाल यादव के खेत में करंट लगा कर की गई थी। लेकिन घटना को छिपाने के लिए रामविशाल यादव ने अपने साथियों पुरुषोत्तम अहिरवार, रामचरण अहिरवार और बलबंत अहिरवार के साथ मिलकर लाश को बोरी में बंद किया और लोहे के तार से पत्थर बांधकर दो किमी दूर एक कुएं में फेंक दिया।

पुलिस ने गहन जांच कर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/25, धारा 103(1), 338(3)(5) बीएनएस व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जबकि मुख्य आरोपी रामविशाल यादव अभी फरार है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

रायसेन
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।