उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 09 में 21 और 22 अक्टूबर की दरमियानी रात दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।सूत्र बता रहे हैं कि पटाखा जलाने के को लेकर हुए विवाद के बीच सुशील सोनी और उनके कुछ परिजनों के द्वारा छठ कुमार पिता विष्णु सोनी के साथ मारपीट कर दी गई है।
मारपीट के बाद छठ कुमार देर रात नौरोज़ाबाद थाने पहुँचे और उनकी तरफ से 3 आरोपियों पर नामजद मारपीट का मामला दर्ज किया गया।बताया जा रहा है कि FIR दर्ज करवा कर घर पहुचने के बाद छठ कुमार की मौत हो गई है।
आज सुबह परिजनों सहित कालोनी वासियों ने जमकर हंगामा कर दिया।और कड़ी कार्यवाही की मांग और रहे है।बताया जा रहा है कि मामले में सभी संदेही पुलिस की गिरफ्त में है।छठ कुमार SECL कर्मचारी थे और उनके 2 बेटे और 2 बेटियां है।बताया जा रहा है कि छठ कुमार 4 -5 साल बात रिटायरमेंट होने वाले थे।












