जनसंपर्क विभाग के फर्जी अधिकारी व नेशनल न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर बन स्कूलों में छात्रावास में वसूली करने के आरोप में झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखण्ड में गुरुवार को चार अभियुक्तों को एफआईआर कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जनसंपर्क विभाग भोपाल व नेशनल न्यूज़ रिपोर्टर का पहचान पत्र लटकाए एक युवती व तीन युवक ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय छात्रावास प्रमुख को धौंस जमाकर जमकर वसूली कर रहे थे. हॉस्टल अधीक्षको को जब इन पर शक हुआ तो सूझबूझ व गुप्त रूप से फ़ोटो लेकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया के सहारे इस खबर को मय फ़ोटो के ज्यादा से ज्यादा फैलाए गया.
सूचना पाकर जब पुलिस ने इन फर्जी अधिकारियों का पीछा किया तब अलीराजपुर जिले के आंबुआ शासकीय रेस्टहाउस पर जब पुलिस पहुची तो खलबली मच गई और भागने का मौका तलासने लगे पर पर कामयाब नही हो पाए।
यह भी पढ़ें : NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह
तीन आरोपी गिरफ्तार एक महिला आरोपी फरार
पकड़े गए अभियुक्तों में इंदौर निवासी राहुल वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा बिचोली मरदाना इंदौर ,हेमंत राय पिता प्रताप राठौड़ निवासी परदेसीपुरा इंदौर ,दिनेश अर्जुन चौहान सरवटे बस स्टैंड इंदौर, रानी चौहान योगी वेलोसिटी रोबोट चौराहा इंदौर लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर. फर्जी अधिकारी बने 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही एक युवती फरार बताई जा रही हैअभियुक्तों के पास से तीन फर्जी परिचय पत्र, एक फर्जी आई डी और एक बुकलेट बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें : Amit Shah in Satna : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज सतना दौरा
पूरे मामले में झाबुआ जिले के हॉस्टल अधीक्षको से लाखों रुपए की ठगी होना बताया जा रहा है झाबुआ जिले की मेघनगर पुलिस ने पूरे मामले पर आईपीसी की धारा 384 ,419 420 में मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.
यह भी पढ़ें : हाथ पैर में प्रताड़ित करने वालों का नाम लिखकर होमगार्ड सैनिक झूला फंदे पर