25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लुटेरी दुल्हन : वेलेंटाइन डे के दिन लिए थे 7 फेरे लाखों का सामान लेकर भागी नई नवेली दुल्हन

लुटेरी दुल्हन : बीते 14 फ़रवरी को साथ साथ जीने और साथ साथ मरने की कसम खाते हुए फेरे लेने के महज एक माह के अंदर ही लुटेरी दुल्हन ने अपना रंग दिखा दिया दरअसल राहतगढ़ थाना इलाके में एक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

लुटेरी दुल्हन : बीते 14 फ़रवरी को साथ साथ जीने और साथ साथ मरने की कसम खाते हुए फेरे लेने के महज एक माह के अंदर ही लुटेरी दुल्हन ने अपना रंग दिखा दिया दरअसल राहतगढ़ थाना इलाके में एक नई नवेली दुल्हन अपने दुल्हे को करीब 3 लाख का चूना लगाकर रात के अंधेरे में फरार हो गई फिलहाल पुलिस ने धारा 420 का मामला बनाते हुए ,लुटेरी दुल्हन और उसके तीन अन्य साथियोंकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : प्यार में मिला धोखा लटकने से पहले वीडियो बना बताई पूरी कहानी | See Vedio

गहने लेकर देर रात हुई रफूचक्कर

मामला सागर जिले के  राहतगढ़ थाने इलाके के खेजरा माफी गांव का है जहा के निवासी हरदयाल राय की शादी ग्राम मुड़िया खेड़ा जिला भोपाल निवासी कीर्ति पटेल से 11 फरवरी को राहतगढ़ के नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई थी और4 मार्च की रात नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे को सोता छोड़कर रात में रफूचक्कर हो गई,साथ मे गहने और दो मोबाइल भी ले गई.

 

यह भी पढ़ें : चिता की बुझी नही आग पत्नी के बाद पति की हो गई मौत

तथाकथित फर्जी चाचा चाची भी विवाह में हुए शामिल

दरअसल दुल्हे हरदयाल की शादी बिचौलिए राकेश सपेरा के माध्यम से हुई थी राकेश ने ही कीर्ति कुशवाहा से उसे 10 फरवरी को विदिशा जिले के एक ढावे पर मिलवाया था इस दौरान कीर्ति के साथ मे उसके रिश्ते के चाचा चाची, जमना अहिरवार और निशा अहिरवार भी साथ थे उसी समय शादी के एवज में एक लाख रुपये देने की बात सामने आई तो हरदयाल ने 50 हजार रुपये मौके पर राकेश सपेरे को दे दिए और बाकी 49 हजार कीर्ति के खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किये इतना सब होने के बाद नरसिंह बाबा मंदिर में धूमधाम से शादी हुई जिसमे हरदयाल के परिजन और कीर्ति के कथित चाचा चाची जमना अहिरवार और उसकी पत्नी निशा अहिरवार भी शामिल हुए

यह भी पढ़ें : पानी की टंकी से छलांग लगाते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडया में हुआ वायरल

थाने में दर्ज कराई एफआईआर

हरदयाल कीर्ति जैसी सुंदर पत्नी पाकर अपने आप को काफी धन्य समझ रहा था उसने शादी के अन्य कार्यक्रमों  में कीर्ति को सोने का मंगल सूत्र ,पायल,करधौनी,सोने की बेंदी सोने का हार आदि गहने दिए इतना ही नही एक वीवो कंपनी का मोबाइल भी कीर्ति को दिया शादी के बाद हरदयाल की जिंदगी बड़े आराम से गुजर रही थी कीर्ति ने हरदयाल को एक भी दिन ऐसा महसूस नही होने दिया कि वह एक दिन उसे चूना लगाकर रफूचक्कर हो जाएगी और चार मार्च की रात कीर्ति सारे गहने और मोबाइल लेकर भाग गई साथ मे हरदयाल का पर्सनल मोबाइल भी ले गई जिसकी रिपोर्ट उसने राहतगढ़ थाने में दर्ज कराई है।

पत्नी कीर्ति के भाग जाने के बाद जब हरदयाल ने पतासाजी की तो सामने आया कि जो कीर्ति के फर्जी चाचा चाची शादी में शामिल होने आए थे बो करौंदा जिला रायसेन के निवासी है और इसी तरह के फ्राड करना उनका पेशा है फिलहाल पुलिस ने कीर्ति के साथ साथ जमना अहिरवार उसकी पत्नी निशा और राकेश सपेरों को भी इस 420 मे आरोपी बनाया है और चारो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : इमरजेंसी वाहनों और एंबुलेंस का रास्ता रोकना पड़ेगा महंगा लगेगा 10 हजार का जुर्माना जानिए MP का नया Traffic Rules

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पुलिस इस लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों का किसी नए शिकार का शिकार करने के पहले गिरफ्तार कर पाती है या नही।

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Leave a Comment