उज्जैन के इंदौर गेट स्थित होटल कलश में घुसकर 3 लुटेरों ने होटल में रुके दिल्ली और मध्य प्रदेश के विदिशा से आए श्रद्धालुओं के साथ लूट की । रूम नंबर 101 और 205 में रुके श्रद्धालुओं को चाकू और कट्टा अड़ाकर लूटा गया । 3 बदमाशों ने सुबह 4 बजे दरवाजा खटकाया और वारदात को अंजाम दिया । श्रद्धालुओं ने कहा एक सोने की चैन एक अंगूठी 19 हजार रुपए नगद लेकर चले गए ।
यह भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच ने लेडी तस्कर के कब्जे से जप्त की 21 हजार कीमत की शराब
उज्जैन के इंदौर गेट स्थित होटल कलश में 3 लोगों ने होटल में रुके दिल्ली और मध्य प्रदेश के विदिशा से आए श्रद्धालुओं के साथ कमरे में घुस कर लूट की है । होटल के रूम नंबर 101 और 205 में रुके श्रद्धालुओं को चाकू और कट्टा अड़ाकर लूटा गया । दिल्ली से आए श्रद्धालु के अनुसार सुबह 4 बजे किसी ने दरवाजा खटकाया और दरवाजा खुलते ही मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में हथियार लिए युवको ने वारदात को अंजाम दिया । श्रद्धालु ने कहा एक सोने की चैन एक अंगूठी और कुल 19 हजार रुपए नगद लेकर चले गए ।
यह भी पढ़ें : कोचिंग संचालक की सह पर पैसों की लालच में बन गए फर्जी परीक्षार्थी
सीएसपी ओपी मिश्रा और महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है । जाँच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की भी मदद पुलिस ले रही है । महाकाल थाना सीएसपी ओपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे होटल पर दो अज्ञात बदमाश पहुंचे थे और होटल के काउंटर पर बैठे कर्मचारी कुंदन को डरा धमका कर रूम में गए और वारदात को अंजाम दिया है । सीएसपी ने यह भी बताया कि जो अपराधी आए थे उनके पास कट्टा और चाकू था । पुलिस इस पूरे मामले में गहन छानबीन कर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है।
यह भी पढ़ें : शिवराज के बोल छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे कमलनाथ का पलटवार कहा विनाश काले,