ज्वाइन करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक ने खोली पुरानी फाइल अपराध जगत में मचा हडकंप - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ज्वाइन करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक ने खोली पुरानी फाइल अपराध जगत में मचा हडकंप

Editor

whatsapp

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज दिनॉक 28-3-23 केा शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर  टी.के. विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों की चिन्हित सनसनीखेज लंबित अपराधों की एक समीक्षा बैठक ली गयी।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : ट्राफिक सूबेदार ड्राईवर सहित रंगेहाथ गिरफ्तार

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल,  नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक  गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था अंकिता खातरकर, तथा जिला अभियोजन अधिकारी अजय जैन, ए.डी.पी.ओ. संगीता सिंह परिहार, ए.डी.पी.ओ. के.जी. तिवारी, ए.डी.पी.ओ. स्मृति लता बरकडे़, ए.डी.पी.ओ. नमिता पिल्लई, ए.डी.पी.ओ. मनीषा दुबे, ए.डी.पी.ओ. भगवत उइके उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 29 मार्च से न्यायालीन कार्य सुचारू रूप से करेंगे अधिवक्ता हड़ताल हुई ख़त्म

बैठक मे आपके द्वारा  चिन्हित जघन्य एंव सनसनीखेज लंबित अपराधों में जारी समंस/वारंटो की तामीली, प्रकरण की अद्यतन न्यायालयीन स्थति एवं गवाहों की न्यायालय मे उपस्थिति आदि के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा की गयी  ।

यह भी पढ़ें : टीआई साहब हुए लापता ढूढ़ने में जुटी दो जिलों की पुलिस

विषय की गम्भीरता व शासन की मंशा से अवगत कराते हुये आपके द्वारा कहा गया कि  हमारा प्रयास हो कि चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण मे सजा का प्रतिशत, शत्-प्रतिशत् हो इस हेतु प्रकरणो की लगातार समीक्षा करें समय पर गवाहों के समंस तामील हों, एवं तारीख पेशी पर गवाहों को ब्रीफ कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया जाये। जघन्य सनसनीखेज चिन्हित गम्भीर अपराध में हर हाल में आरोपी को सजा होनी चाहिये, इस हेतु विवेचना मे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें :सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर

अपराधी को सजा दिलाना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। एफआईआर से लेकर, गिरफ्तारी, चालान ही, मुख्य कार्यवाही नहीं है, प्रकरण के विचारण के दौरान फालोअप करते हुये अपरधी को सजा दिलायें। गम्भीर प्रकरणों में आरोपी के बरी हो जाने से पीडित पक्ष को मानसिक क्लेश होता है, भादवि के प्रकरणों में पीडित पक्ष को राहत देने का कोई प्रावधान नही है, आरोपी को सजा दिला कर ही पीडित पक्ष को राहत प्रदान की जा सकती है। यदि हम घटित हुये गम्भीर प्रकरण में आरोपी को सजा दिलाने मे कामयाब होते है तो निश्चित ही पीड़ित  पक्ष को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :पढ़िए कार में बैठे सख्स को कुत्ते ने किया गंभीर घायल

Artical by आदित्य 

Featured News जबलपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!