वैसे तो दुकान में कोई नया व्यक्ति आने पर दूकानदार यही सोचता है कि उसकी दूकान में कोई नया ग्राहक आया हुआ हैं और और उससे पूछता है की क्या चाहिए आज 31 मार्च की रात 9:35 बजे के आसपास मुरैना के बानमोर सदर बाजार महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक एक कपड़ा व्यवसाई ओम प्रकाश पुत्र वृंदावन गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी फूलगंज बानमोर अपने दूकान के काउंटर में बैठे थे तभी मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाश दूकान में प्रवेश करते हैं और दुकान में बैठे ओम प्रकाश पुत्र वृंदावन गुप्ता उम्र 55 वर्ष से गमछा दिखाने को कहते हैं पहला आरोपी अपनी बात में ओमप्रकाश को उलझाता है तभी दुसरे शख्स ने सीने में लगाकर गोली दाग दी और भागने लगा.
यह भी पढ़ें : ज्वाइन करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक ने खोली पुरानी फाइल अपराध जगत में मचा हडकंप
कपड़ा खरीदने के बहाने आए हमलावरों ने व्यापारी के सीने में दाग दी गोली pic.twitter.com/hUpVfGAyyM
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 31, 2023
दुकान में दोनों बदमाश वारदात करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए यही गोली लगने के बाद भी व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता भी दुकान से बाहर की तरफ दौड़े और उनके और बदमाशों में काफी संघर्ष हुआ घायल ओम प्रकाश गुप्ता को ग्वालियर अपोलो अस्पताल में भेजा गया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : एमपी के उमरिया में फूटा धर्मपरिवर्तन का भांडा, पीड़ितों की जुबानी सुन काप जाएगी आपकी रूह
मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओम प्रकाश गुप्ता कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमानमे प्रोपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की है तथा पुलिस प्रशासन से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.वही पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 05 आरोपी गिरफ़्तार।