एक नदी के किनारे छत विछत अवस्था में लाश मिलने से गाँव में ग्रामीणों में हडकंप मच गया है पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मझखेता के ग्राम कुम्हई का हैं जन्हा आज सुबह तडके 5 बजे ग्रामीणों ने नदी के किनारे सिर कटी लाश देखे जाने की सूचना मानपुर थाना क्षेत्र में दी हैं,वही घटना की सूचना जंगल की आग की तरह गाँव और आसपास के क्षेत्र में फ़ैल गई. सूचना लगते ही मानपुर पुलिस और मानपुर बफर का वन अमला मौके पर रवाना हो चुका है.
बाघ के हमले से मौत का दावा
ग्रामीणों का दावा है की बाघ के हमले से उक्त ग्रामीण की मौत हुई है, ग्रामीणों का दावा है की आज सुबह तड़के ग्राम पंचायत मझखेता के ग्राम कुम्हई के पास बह रही चमकुली नदी में शौच के लिए गए अज्ञात ग्रामीण को झाड़ियों में छिपे बाघ ने अपना शिकार बना लिया है.
पूर्व सरपंच ने बताई मृतक की पहचान
वही पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मझखेता जय प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक का नाम अनुज बैगा पिता महिपाल बैगा हैं उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है, जो को बीते 5 वर्षों से ग्राम कुम्हई में आकर निवास करने लगा था पूर्व में मृतक अनुज बैगा ग्राम बिजौरी का निवासी था.
पढ़िए क्या कहा रेंजर और टीआई ने
लेकिन मानपुर बफर परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया मानपुर बफर जोन के मझखेता बीट के कुम्भंई के पी एफ 333 में लाश मिलने की सूचना मिली हैं उन्होंने बताया कि बाघ शिकार करने के तुरंत बाद नही शिकार को खाकर नही खत्म करता है साथ ही बाघ बाल सहित सिर को कभी नही खाता हैं,लेकिन इसी मामले में मानपुर टीआई सुन्दरेश मेरावी का कहना है की मृतक का कमर के ऊपर का पूरा शरीर गायब है और मृतक का शरीर देखकर यह किसी धारदार हथियार से काटा जाना प्रतीत न होकर किसी जंगली जानवर के द्वारा खाए जाना प्रतीत हो रहा हैं.
फिलहाल ग्रामीण बाघ के हमले से मौत का दावा कितना सच है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.घटना स्थल पर मानपुर पुलिस और वन अमला पहुच चुका हैं और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 05 आरोपी गिरफ़्तार।