बेकाबू कार ने मारी ठोकर युवक पहुँचा कोमा में घटना सीसीटीवी में कैद - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बेकाबू कार ने मारी ठोकर युवक पहुँचा कोमा में घटना सीसीटीवी में कैद

Editor

whatsapp

बेकाबू कार ने अपने दोस्त के साथ खड़े युवक को टक्कर मार दी । जिससे वो कार से टकराकर नाली में जा गिरा और बेहोश हो गया । कार इतनी तेज थी की युवक को सम्भलने का मौका नहीं मिला । युवक कोमा में है और उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है।

पूरा मामला उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में  बुधवार गुरुवार दरमियानी रात करीब 12.15 बजे का हैं जहाँ खालिक पिता अब्दुल रहमान अपने दोस्त के साथ सड़क किनारे गुदरी चौराहे पर निजी होटल के नीचे खड़े होकर बात कर रहा था । इस दौरान पटनी बाजार तरफ से सफ़ेद कलर की इको कार क्र. MP 09 WN 1312 का चालक अपनी कार को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और वहां खड़े खालिक और उसके दोस्त को टक्कर मार दी जिससे खालिक कार से टक्कर लगने के बाद उछलकर नाली में जा गिरा और उसके सिर, मुह, नाक व पीठ में चोट लगने से वो बेहोश होकर नाली में ही पड़ा रहा ।

तत्काल आसपास के लोगों ने आकर खालिक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया । फिलहाल खालिक कोमा में है और उसका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । घटना का वीडियो दिल दहलाने वाला है । दरअसल उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र की ये पूरी घटना है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । बताया गया की रात 12 बजकर 15 मिनट पर कार चलाना सीख रहे आमिर भाई बड़वाह वाला उम्र 25 वर्ष ने सड़क किनारे खड़े बेगम बाग कॉलोनी निवासी खालिद को जोरदार टक्कर मार दी इससे खालिद गंभीर रूप से घायल हो गया । मामले में थाना महाकाल पुलिस ने धारा 279, 337 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

Featured News उज्जैन बेकाबू कार ने मारी ठोकर युवक पहुँचा कोमा में घटना सीसीटीवी में कैद
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!