Shorts Videos WebStories search

अगर आप वाहन को लॉक करने के बाद मान रहे हैं सुरक्षित तो यह खबर आपके लिए हैं

Content Writer

whatsapp

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा दो शातिर वाहन चोरो को पकडने में सफलता हासिल की गई है।

घटनाक्रम- 

दिनांक 05.04.2023 को मुखबिर द्वारा बताया गया कि कोई संदेही दो व्यक्ति हीरो होन्डा मोटरसाइकिल जिसका वाहन क्र.MP04NX7482  हैं । बेचने के फिराक में  भोपाल टाकीज के पास घूम रहे थे । जिसकी सूचना थाना क्राइम ब्रांच को मिली ।

उक्त घटना के विषय में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर घटना स्थल पहुच कर हुलियो के आधार पर दोनो संदेही को हिरासत मे लिया। जिससे गाडी के संबध में पूछताछ की एंव दस्तावेज माँगे तो उनके पास गाडी के संबध में कोई दस्तावेज प्राप्त नही हुये।  पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम राहुल मालवीय पिता देवीराम मालवीय उम्र-23 साल नि. माखनी गांव जिला रायसेन एंव दुसरे का नाम सनबब्बर हुसैन पिता अनवर हुसैन उम्र-28 साल नि. ग्राम माखनी जिला रायसेन बताया । उक्त आरोपी को पूछताछ के लिए थाना क्राइम ब्राच लेकर आये । पूछताछ  करने पर उन्होने हाइवेफुड प्लाजा होटल थाना बिलखिरिया के पास से हीरो होन्डा मोटरसाइकिल  तथा सुलानपुर कलारी के पाल जिला रायसेन से वाहन चोरी करना   बताया हैं एवं अन्य वाहन चोरी के संबध में पूछताछ की जा रही हैं ।

वारदात का तरीका-

आऱोपियान काम की तलाश में अलग-अलग स्थानो  में घूमकर रैकी कर नकली चाबी का उपयोग कर वाहन चुराकर ले जाते थे एंव ग्राहको कि तलाश कर सस्ते दामों में वाहन बेच देते थे एवं कोई ग्राहक नही मिलने पर चुराई हुई गाडी को जंगल में ले जाकर जला देते थे । इस प्रकार वारदात को अंजाम देते थे। आरोपीगण द्वारा पूछताछ में जिला रायसेन विदिशा एंव भोपाल से गाडी चोरी करना स्वीकार किया है ।आरोपीगणों का संबंधित थानों द्वारा पुलिस रिमाण्ड़ लिया जाकर माल मशरुका बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता-

क्र, नाम आरोपी पता, शैक्षणिक योग्यता, जाहिरा व्यवसाय, अपराधिक रिकार्ड-

1-राहुल मालवीय पिता देवीराम मालवीय उम्र-23 साल नि. माखनी गांव जिला, रायसेन, 8 वी, प्राइवेट नोकरी।

2- सनबब्बर हुसैन पिता अनवर हुसैन उम्र-28 साल नि. ग्राम माखनी जिला रायसेन, 5 वी, ड्राइवरी।

1.अप.क्र.238/2021 धारा 294,327,506 भादवि रायसेन।

2.अप.क्र.239/2021 धारा 295 भादवि रायसेन।

3.अप.क्र.3/2021 धारा एनएसए एक्ट की धारा 3 की उपधारा 2।

  4.अप.क्र.89/23 धारा 457,380,411  थाना मंडीदीप से फरार चल रहा था ।

पुलिस टीम–

निरी.अनुप उईके , निरी.रितेश शर्मा  उनि. जितेन्द्र जादौन ,उनि.अंकित नायक , सउनि राजेश जामलिया , सउनि अविनास दुबे  प्र.आर. महेश धाकड , आर.जावेद,आर.लक्ष्मण आर.सलमान आर.रोहित मिश्रा आर ऋषि त्यागी ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News भोपाल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!