सतना से चोरी हुई Hero Honda Splendor NXG उमरिया पहुँच कर बन गई Splendor iSmart ऐसे हुआ बाइक चोर रैकेट का भंडाफोड़

हीरो होंडा कम्पनी की बाइक जो की सतना से चोरी की गई थी उसका हुलिया बदल कर उसमे बजाज प्लेटिना का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर हीरो कम्पनी की नई माडल की आई स्मार्ट बनाकर चोरी छिपे बेचने का हैरत अंगेज मामला उमरिया जिले के मानपुर शहर से आया है.

घटना का कैसे हुआ खुलासा

दरअसल दिनांक 11.04.2023 को थाना मानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की र बरूआ नाला बरबसपुर के पास संदेही बबलू बैगा उम्र 39 साल निवासी बरबसपुर से हीरो कंपनी की आई स्मार्ट मोटर सायकल क्रमांक MP54M2167 रखे हुए हैं जो की चोरी की मोटर साईकिल हैं, उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर पर उमरिया जिले के मानपुर अंतर्गत ग्राम बन्नोदा निवासी चमरू सिंह पिता हरबदन सिंह की प्लेटिना बाइक रजिस्टर्ड है. संदेह पुख्ता होने पर जप्त कर बबलू बैगा को गाड़ी के कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया पर जब  बबलू बैगा के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत न करने पर इस्त. क्रमांक 01/23 धारा 41(1-4) द.प्र.सं. / 379 ताहि कायम किया गया ।

इस्तगाशा जांच के दौरान जप्तशुदा गाड़ी के इंजन व चेचिस नंबर की जानकारी आर टी ओ के माध्यम से प्राप्त की गई जिससे पता चला कि जप्तशुदा हीरो कंपनी की आई स्मार्ट मोटर सायकल वास्तव में हीरो होंडा कंपनी की स्प्लेण्डर एन एक्स जी मोटर सायकल क्रमांक MP19MD7238 है । जो की सतना के सिन्धी कैंप निवासी किशन चंद कोटवानी पिता थाकोमल कोटवानी के नाम दर्ज है.

उक्त वाहन के संबंध में संदेही बबलू बैगा से कड़ाई से पूछताछ की गई जिससे पता चला कि उक्त वाहन मानपुर निवासी चंद्रेश गुप्ता, कामता गुप्ता व इकरार खान द्वारा चोरी की मोटर सायकल बॉडी एवं नंबर प्लेट बदलकर कम दाम में बबलू बैगा को बेचा गया था । इस्तगाशा जांच पर से आरोपीगण चंद्रेश गुप्ता, कामता गुप्ता व इकरार खान एवं बबलू बैगा के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 140/23 धारा 420,468,471,411,201,34  कायम कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश मेरावी थाना प्रभारी मानपुर, उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि राजेन्द्र तिवारी , आर. अजय जाटव, आर. अभिषेक मिश्रा. आर. 102 लाल विहारी थाना मानपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Comment