रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदई गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर घरेलू विवाद में ससुर और बहू की जंग छिड़ गई। मारपीट होने की वजह है पुलिस के मुताबिक बिजली का बिल जमा करने को लेकर होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वीडियो 4 से 5 दिन का पुराना होना बताया जा रहा है जहां बिजली के बिल को लेकर ससुर और बहू में विवाद हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ने जानकरी देते हुए बताया की 3 से 4 दिन पहले रीवा जिले के सोहागी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदई में शेषमणि तिवारी का बहु के साथ बिजली बिल को लेकर झगडा हो गया,पीडिता का पति मुंबई में काम करता है, घर पर उनकी पत्नी बच्चों के साथ अकेली रहती है. ससुर के घर से अगल पीडिता रहती है लेकिन बिजली का बिल ससुर के घर के साथ सामूहिक रूप आता है,उसी को लेकर इनका विवाद हो गया.दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मुक़दमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है.