Custodial Death : दमोह जिले के बटियागढ़ थाने क्षेत्र की केरबना चौकी में आने बाले खड़ेरी गांव में 2 साल पहले मूर्ति चोरी के फरार आरोपी नरेंद्र सिंह लोधी ने दमोह पुलिस की अभिरक्षा में गुजरात के सूरत जिले में होटल की छत से कूदकर जान दे दी। केरबना चौकी पुलिस आरोपी की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार करने सूरत पहुची थी। रात होने पर सभी लोग होटल में रुके सुबह बाथरूम जाने के लिए पुलिस ने आरोपी की हथकड़ी खोल दी। आरोपी बाथरूम से निकला तो सामने पुलिस खड़ी थी। उसने वहां से भागने की कोशिश की ओर छत पर पहुच गया। और सीधे छत से कूद गया। जिसकारण उसकी मौत हो गई इस मामले में दमोह पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी सहित 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जैन मंदिर में था चोरी का आरोप
दरअसल पूरा मामला 2021 का है जिसमें आरोपी नरेंद्र सिंह लोधी पिता नत्थू लोधी उम्र 27 साल निवासी गूगरा कला के द्वारा बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ेरी ग्राम में जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। तबसे यह ₹3000 इनामी आरोपी फरार चल रहा था।
छत से कूदने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार बटियागढ़ थाना क्षेत्र की केरबना चौकी के चौकी प्रभारी योगेन्द्र गैकवार सहित दो पुलिसकर्मी जानकारी मिलने पर आरोपी को गुजरात, सूरत पकड़ने गए हुए थे। वहां पर जाकर पता चला कि आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा है। वहां की क्षेत्रीय पुलिस की मदद से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी को वापस बटियागढ़ थाना लाया जा रहा था। तभी रात हो जाने की वजह से पुलिस सहित आरोपी एक होटल में रुक गए। सुबह जब आरोपी बाथरूम से निकला और भागने के प्रयास में सीधा छत से कूद गया। जिस वजह से आरोपी के सिर में गंभीर चोट आ गई आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से आरोपी की मौत हो गई।
जिसमें चौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की न्यायिक जांच भी की जाएगी। आरोपी के शव को उसके निज ग्राम गूगरा कला लाया गया शव परिजनों को सौंप कर अनुविभागीय अधिकारी पथरिया भब्या त्रिपाठी, एसडीओपी हटा बीरेंद्र बहादुर सिंह, तहसीलदार बटियागढ़ विजय साहु, बटियागढ़ थाना प्रभारी सोनाली जैन, एस आई पीडी दुबे सहित भारी पुलिस बल के सामने दाह संस्कार किया गया।