आज उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब एक दिल दहलाने वाली घटना ग्रामीणों को पता चली घटना में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने अपने मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा के चरगवा थाना क्षेत्र के बिजना ग्राम की बताई जा रही है.
उक्त घटना की जानकारी आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
बीती रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बिजना ग्राम निवासी 25 वर्षीय अखिलेश यादव 21 वर्षीय अंजना यादव एवं 8 माह की बच्ची आराध्या यादव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले पुलिस के अनुसार पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव की स्थिति बनी रहती थी इसी बात को लेकर दोनों में तनाव की स्थिति बनी रहती थी जानकारी के अनुसार घटना रात 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है.