फोटो स्टूडियो की आड़ में फर्जीवाड़े का खेल आधार कार्ड में खेल कर नाबालिग को बालिग बनाने का खेल सामने आया है.मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में नाबालिक जोड़े पर निगाह रखने के लिए ग्राम पंचायत महिलाबाल विकास आदि की टीम बनाई गई है टीम के द्वारा होने वाले विवाह सम्मेलन में निगाह रखी जा रही है ।
इसी क्रम में राजगढ़ जिले के सारंगपुर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पाडल्या अंजना में एक नाबालिक जोड़े की शादी प्रशासन द्वारा रुकवाई गई जांच में पाया कि आधार कार्ड में फर्जी तरीके से उम्र कम ज्यादा की गई । इसी को लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई लेकिन फोटो शॉप के माध्यम से ऑरिजनल आधार कार्ड की छेड़छाड़ कर उसमें उम्र बड़ाई गई जिसकी जानकारी सारंगपुर के गोस्वामी फोटो स्टूडियो का नाम बताया गया । इसी आधार पर सोमवार को तहसीलदार पचोर द्वारा अपनी टीम के साथ उक्त दुकान की तकनीकी जांच होने तक सील की गई है देखना यह है कि जिले में नाबालिको को बालिक करने वाले ऐसे कितने गिरोहों है जीन पर प्रशासन निगाह रखेगा।