शहर में संचालित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, वोटरकार्ड व आधारकार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफास मुरैना जिले की थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया है,पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड सहित अन्य सामर्ग्री जब्त की है.
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन के द्वारा थाना स्तर पर एक टीम गठित कर शहर में संचालित ऑनलाईन सेन्टर पर निगरानी करने हेतु लगाया गया था इसी दौरान श्रीकृष्णा आनलाईन सेन्टर पर अवैध गतिविधिया संचालित होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिसकी तस्दीक हेतु टीम मिल एरिया रोड पर स्थित श्रीकृष्णा आनलाईन सेन्टर पर पहुंची तो उक्त सेन्टर पर अवैध तरीके से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड तैयार किए जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए व ऑनलाईन सेन्टर पर नगर निगम मुरैना के नाम से फर्जी खाली जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी वोटर कार्ड, व कई सीले प्राप्त हुई.
जब श्रीकृष्णा आनलाईन सेन्टर के संचालक संतोष वर्मा निवासी दाऊजी वेयर हाउस के पास विक्रम नगर मुरैना से पूछताछ की गई तो संचालक द्वारा उक्त सामग्री के प्रयोग से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड बनाना स्वीकार किया,मौके से अवैध सामग्री को जब्त किया जाकर आरोपी संचालक व उसके सहयोगी रघुराज कुशवाह निवासी मुरैना गांव का पुरा को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया,फर्जी प्रमाण पत्रों के अलावा स्कूल प्राचार्य की सील 2, सचिव की सील 1 व अन्य सीले एक लैपटॉप, एक इन्टरनेट डोंगल, एक पैनड्राईव आधार एनरॉमेन्ट / अपडेट फार्म करीबन 200 जब्त किए गए हैं। खबर है कि पुलिस ने चार लोगों को स्टेट बैंक जीवाजी गंज, चार को मिल एरिया रोड स्थित बैंक के बाहर से हिरासत में लिया था,उनमें से दो गिरफ्तार कर अन्य को बाद में छोड़ दिया गया। हालांकि थाना प्रभारी का कहना हैं कि अभी जांच जारी है, अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।