दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टाकीज चौराहे के पास एक अज्ञात आरोपी के द्वारा मुह पर कपड़ा बांधकर देशी कट्टे से फायर कर मोके से फरार हो गया इस घटना में एक व्यक्ति को छर्रे लगने से वह घायल हुआ है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वही इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे एक आरोपी मुह पर कपड़ा बांधकर पैदल आते हुए नजर आ रहा है और दुकान के पास आते ही कट्टे को निकालकर फायर करके भागता हुआ नजर आ रहा है। तो वही दूसरे फुटेज में आरोपी भागता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
https://twitter.com/khabarilalg/status/1651447383719563264?t=L3Utt9s7_qUPPNm3G6EHnQ&s=19